
यूपी के हापुड़ में एक बेहद ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक जनरल स्टोर संचालक पर एक नाबालिग बच्ची ने ब्लेड से हमला कर दिया. हमले में स्टोर संचालक बुरी तरह जख्मी हो गया है. जानकारी के मुताबिक बच्ची जनरल स्टोर से खरीदा गया सामान वापस लौटाने के लिए गई थी लेकिन संचालक ने सामान वापस लेने से मना कर दिया. इस पर बच्ची ने ब्लेड से संचालक पर हमला कर दिया और इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.
बता दें कि यह सीसीटीवी फुटेज कृष्णगंज में स्थित एक जनरल स्टोर का है, जहां नाबालिग बच्ची ने जनरल स्टोर के संचालक पर ब्लेड से हमला कर दिया. इस हलमे में संचालक के हाथ और पेट पर चोट आई है. इसके बाद घायल अवस्था में संचालक को अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं जनरल स्टोर से भाग रही बच्ची को आसपास मौजूद लोगों ने दबोच लिया.
जनरल स्टोर संचालक ने आरोप लगाया कि बच्ची कई बार दुकान से सामान खरीदकर ले जाती है और फिर इस्तेमाल करने के बाद वापस करने की जिद्द करती है. कई बार सामान वापस भी लिया गया है लेकिन शुक्रवार को फिर बच्ची सामान वापस करने आई थी और हमने सामान वापस लेने से मना कर दिया. उसके बाद बच्ची ने गाली गलौज करना शुरू कर दी और अचानक से बाहर जाते समय एक युवक पर ब्लेड से हमला कर दिया. वहीं मौहल्ले वासियों के मुताबिक बच्ची मानसिक रूप से अस्वस्थ है. जिसका उपचार भी चल रहा है.
फिलहाल पीड़ित परिवार ने बच्ची के खिलाफ पिलखुवा कोतवाली में तहरीर दी है. वहीं पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं