- निकाय चुनाव में बीजेपी को बड़ी जीत
- गाजियाबाद के वैशाली वार्ड नं. 76 से बीजेपी की जीत
- उम्मीदवार शिवानी सिंह सोलंकी थीं बीजेपी प्रत्याशी
उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी जीत की ओर बढ़ रही है. लोकसभा और विधानसभा में बीजेपी को मिली शानदार सफलता का सिलसिला अब निकाय चुनावों में भी जारी है. मिल रही सूचना के अनुसार दोपहर 01:30 बजे तक 165 नगर निगम पार्षद, 115 नगर पालिका सदस्य, 5 नगर पंचायत अध्यक्ष, और 221 नगर पंचायत सदस्य ने अपनी जीत दर्ज कर ली है. गाजियाबाद के वैशाली वार्ड नं. 76 से बीजेपी उम्मीदवार शिवानी सिंह सोलंकी चुनाव जीत गई हैं.
यूपी निकाय चुनाव : योगी-मोदी, माया-अखिलेश और सोनिया-राहुल की साख है दांव पर, गुजरात तक पड़ सकता है असर
समाजवादी पार्टी ने निकाय चुनावों की नगर निगम पार्षद की 66, नगर पालिका परिषद सदस्य की 59 और नगर पंचायत की 142 सीटों पर जीत हासिल कर ली है. कांग्रेस ने नगर निगम पार्षद के 25, नगर पालिका परिषद सदस्य 14 और नगर पंचायत सदस्य की 38 सीटों पर जीत मिली है.
LIVE यूपी निकाय चुनाव नतीजे: वाराणसी और फिरोजाबाद में बीजेपी मेयर उम्मीदवार आगे
अभी तक नतीजों में 'आप' ने यूपी के निकाय चुनाव में नगर पंचायत की तीन सीटें और नगर पालिका परिषद सदस्य की एक सीट पर चुनाव जीता है. वहीं बहुजन समाजवादी पार्टी ने नगर निगम पार्षद की 34, नगर पालिका परिषद सदस्य की 46 और नगर पंचायत परिषद की 77 सीटों पर चुनाव जीता है.
वीडियो : निकाय चुनाव में जीत के बाद क्या बोले यूपी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष
यूपी में 22, 26 और 29 नवंबर को वोटिंग हुई. इस चुनाव में 16 नगर निगम 198 नगर पालिका और 438 नगर पंचायत के लिए वोट डाले गए थे. यूपी निकाय चुनाव के नतीजों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की साख से जोड़कर देखा जा रहा है. उन्होंने इन चुनावों में प्रचार की शुरुआत 14 नवंबर को अयोध्या से की थी, एक महीने में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 26 रैलियां कीं, इस दौरान वो सभी 16 ज़िलों में गए जहां नगर निगम चुनाव हुए. 2012 में मेयर चुनाव में बीजेपी ने 12 में से 10 सीटें जीती थीं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं