विज्ञापन
30 days ago

UP Bypoll 2024: उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में.बड़ा उलटफेर हो गया है, पहले बीजेपी (BJP) और रालोद (RLD) 7 सीटों पर आगे थी, कुछ देर बाद सपा (SP) 4 सीटों पर आगे हो गई. फिर सपा 3 पर आ गई. काफी देर तक सपा सिर्फ दो सीटों पर आगे रही. इसके बाद काफी देर तक सिर्फ करहल सीट पर आगे रही. अंतत: दो सीटों पर ही जीत पाई.

भाजपा इस उपचुनाव में सपा से सीधे तौर पर कटेहरी और कुंदरकी सीट छीनने में सफल हो गई. पिछले विधानसभा चुनाव (2022) में सीसामऊ, कटेहरी, करहल और कुंदरकी सीट पर सपा ने जीत हासिल की थी, जबकि भाजपा ने फूलपुर, गाजियाबाद, मझवां और खैर सीट पर कब्जा जमाया था. मीरापुर सीट राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के पास थी, जो अब भाजपा की सहयोगी है.

विधानसभा सीटनतीजे
सीसामऊसपा जीती
कुंदरकीभाजपा जीती
करहलसपा जीती
गाजियाबाद सदरबीजेपी जीती
मझवांबीजेपी जीती
फूलपुर  बीजेपी जीत
खैर      बीजेपी जीती
मीरापुर  रालोद जीता
कटेहरीबीजेपी

यूपी उपचुनाव की मतगणना के बीच कांग्रेस के दफ्तरों में सन्नाटा छाया रहा.  अखिलेश यादव अभी अपने घर में मौजूद हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि शाम तक वो सपा मुख्यालय पहुंच सकते हैं.  इन 9 सीटों के नतीजों पर पूरे देश की निगाहें टिकी हुई थीं. सपा मुखिया अखेलिश यादव और योगी आदित्यनाथ ने इन उपचुनावों को व्यक्तिगत स्तर पर ले लिया था.  यूपी उपचुनाव में सीधा मुकाबला भाजपा और समाजवादी पार्टी के बीच था. सपा ने कांग्रेस को एक भी सीट नहीं दी. इस उपचुनाव में भाजपा ने 8 और उसकी सहयोगी रालोद एक सीट पर चुनाव लड़ा. वहीं, सपा, कांग्रेस के समर्थन से सभी नौ सीटों पर मैदान में उतरी. हालांकि, ये गठबंधन कम और कांग्रेस की मजबूरी ज्यादा था. वो अखिलेश यादव को नाराज करने का रिस्क नहीं लेना चाहती थी और अखिलेश कांग्रेस को एक भी सीट देना नहीं चाहते थे. बसपा भी सभी नौ सीटों पर लड़ी, लेकिन उसका खाता भी नहीं खुला.

चुनाव आयोग के मुताबिक, मीरापुर में 57.1 प्रतिशत, कुंदरकी में 57.7 प्रतिशत, गाजियाबाद में 33.3 प्रतिशत, खैर में 46.3 प्रतिशत, करहल में 54.1 प्रतिशत, सीसामऊ में 49.1 प्रतिशत, फूलपुर में 43.4 प्रतिशत, कटेहरी में 56.9 प्रतिशत और मझवां में 50.4 प्रतिशत मतदान हुआ. मतदान की निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए 50 प्रतिशत से अधिक मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई थी. 

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com