विज्ञापन
This Article is From Dec 07, 2019

उन्नाव रेप मामले में बीजेपी का बयान, कहा- योगी सरकार पीड़िता के हत्यारों को कड़ी सजा‌ दिलाकर ही दम लेगी

बीजेपी ने कहा कि प्रियंका गांधी और अखिलेश यादव मामले में अपनी सियासी रोटियां सेंकने का ओछा प्रयास कर रहे हैं.

उन्नाव रेप मामले में बीजेपी का बयान, कहा- योगी सरकार पीड़िता के हत्यारों को कड़ी सजा‌ दिलाकर ही दम लेगी
योगी सरकार ने त्वरित अदालत में सुनवाई कराने का निर्णय लिया है.
  • आरोपियों को सख्त सजा दिलाकर लेंगे दम- बीजेपी
  • पीड़िता को इलाज के लिए दिल्ली लाया गया था.
  • रेप पीड़िता को बचा नहीं पाए डॉक्टर.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
लखनऊ:

बीजेपी (BJP) ने शनिवार को कहा कि उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की योगी ‌आदित्यनाथ सरकार (Yogi Adityanath Govt.) उन्नाव रेप पीड़िता (Unnao  Rape Victim) के हत्यारों को जल्द से जल्द कड़ी सजा‌ दिलाकर ही दम लेगी. बीजेपी  के प्रदेश प्रवक्ता चंद्रमोहन (Chandra Mohan) ने कहा, ‘‘इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ त्वरित अदालत में सुनवाई कराने का निर्णय ले चुके हैं".

यह भी पढ़ें- उन्नाव रेप पीड़िता के परिवार से मिलने पहुंचीं प्रियंका गांधी, कहा- सुना है दोषियों का है BJP कनेक्शन, इसलिए वो बच रहे थे 

उन्होंने कहा कि इसी वर्ष अक्टूबर में कानपुर में एक बच्ची के साथ हैवानियत करने वाले को 24 दिन में सजा ‌दिलाकर एक नई शुरुआत की जा चुकी है. प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि अब उन्नाव की बेटी के गुनाहगारों को भी जल्द सजा दिलाने के लिए प्रदेश सरकार पूरा जोर लगा देगी. उन्होंने कहा कि इस दुखद घड़ी में प्रदेश सरकार पीड़ित परिवार के ‌साथ खड़ी है. वहीं दूसरी ओर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) और समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) इस मामले में अपनी सियासी रोटियां सेंकने का ओछा प्रयास कर रहे हैं. 

VIDEO: उन्नाव दूसरी रेप पीड़िता की मौत के बाद परिजनों को जान का खतरा

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com