- आरोपियों को सख्त सजा दिलाकर लेंगे दम- बीजेपी
- पीड़िता को इलाज के लिए दिल्ली लाया गया था.
- रेप पीड़िता को बचा नहीं पाए डॉक्टर.
बीजेपी (BJP) ने शनिवार को कहा कि उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की योगी आदित्यनाथ सरकार (Yogi Adityanath Govt.) उन्नाव रेप पीड़िता (Unnao Rape Victim) के हत्यारों को जल्द से जल्द कड़ी सजा दिलाकर ही दम लेगी. बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता चंद्रमोहन (Chandra Mohan) ने कहा, ‘‘इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ त्वरित अदालत में सुनवाई कराने का निर्णय ले चुके हैं".
उन्होंने कहा कि इसी वर्ष अक्टूबर में कानपुर में एक बच्ची के साथ हैवानियत करने वाले को 24 दिन में सजा दिलाकर एक नई शुरुआत की जा चुकी है. प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि अब उन्नाव की बेटी के गुनाहगारों को भी जल्द सजा दिलाने के लिए प्रदेश सरकार पूरा जोर लगा देगी. उन्होंने कहा कि इस दुखद घड़ी में प्रदेश सरकार पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है. वहीं दूसरी ओर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) और समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) इस मामले में अपनी सियासी रोटियां सेंकने का ओछा प्रयास कर रहे हैं.
VIDEO: उन्नाव दूसरी रेप पीड़िता की मौत के बाद परिजनों को जान का खतरा
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं