विज्ञापन
This Article is From Nov 01, 2023

यूपी में बाइक के ट्रक से टकराने से दो की मौत, एक घायल: पुलिस

दिल्ली-देहरादून राजमार्ग पर एक मोटरसाइकिल एक खड़े ट्रक से टकरा गई, जिससे दो लोगों की मौत हो गई और एक 9 वर्षीय लड़की गंभीर रूप से घायल हो गई.

यूपी में बाइक के ट्रक से टकराने से दो की मौत, एक घायल: पुलिस
प्रतीकात्मक तस्वीर
मुजफ्फरनगर:

रतनपुरी इलाके में दिल्ली-देहरादून राजमार्ग पर एक मोटरसाइकिल एक खड़े ट्रक से टकरा गई, जिससे दो लोगों की मौत हो गई और एक 9 वर्षीय लड़की गंभीर रूप से घायल हो गई. पुलिस की तरफ से इस बारे में जानकारी मुहैया कराई गई. सोमवार देर रात हुई दुर्घटना में लाखन (28) और तेजवीर (26) की मौत हो गई. ये हादसा तब हुआ जब पीड़ित हिमाचल प्रदेश से हाथरस जा रहे थे.

सर्कल अधिकारी हिमांशु गौरव ने कहा, शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जबकि सीओ ने कहा, घायल लड़की को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ये भी पढ़ें : कुछ निजी बैंकों में नौकरी छोड़ने की उच्च दर पर 'करीबी नजर' : आरबीआई गवर्नर

ये भी पढ़ें : राम मंदिर ट्रस्ट ने अक्षत पूजा के लिये मंगवाया 100 क्विंटल चावल: रामभक्तों में किया जाएगा वितरित

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: