- उत्तर प्रदेश के आगरा में तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार समेत कई लोगों को टक्कर मार दी
- इस हादसे में पांच लोगों के मरने की खबर है, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं
- घटना थाना न्यू आगरा के नगला बूढ़ी इलाके में हुई, जहां कार ने परिवार के सदस्यों को भी घायल किया
उत्तर प्रदेश के आगरा में शुक्रवार को एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार समेत कई लोगों को रौंद दिया. इस घटना में 5 लोगों की मौत हो गई. जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. पुलिस ने भी 5 मौतों की पुष्टि कर दी है. ये मामला थाना न्यू आगरा के नगला बूढ़ी में का है. तेज रफ़्तार टाटा नेक्सन कार ने जब बाइक सवार को टक्कर मारी तब वहां चीखपुकार मच गई. दरअसल पास के एक घर के बाहर उस परिवार के सदस्य बैठे हुए थे, जिनको बेकाबू कार ने रौंद दिया.
ये भी पढ़ें- NDTV Exclusive: सतारा डॉक्टर खुदकुशी केस में सामने आई एक और चिट्ठी, अब एक सांसद और PA का भी जिक्र
सीएम योगी ने जताया हादसे पर दुख
सीएम योगी ने आगरा के नगला बूढ़ी में हुए हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने मृतक के परिजनों के प्रति संवेदना जताते हुए घायलों के तुरंत उपचार के निर्देश दिए. इसके साथ ही उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की. आगरा पुलिस ने पांच की मौत की पुष्टि की है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लेकर घायलों को बेहतर इलाज मुहैया कराने के जिला प्रशासन को निर्देश दिए हैं.

पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को हिरासत में लिया
हादसे में सात लोगों के घायल होने की खबर सामने आई, जिन्हें गंभीर हालत में एस एन मेडिकल कॉलेज भेजा गया, जहां 5 लोगों की मौत हो गई जबकि 2 से 3 तीन लोग घायल बताए जा रहे हैं. घटना के बाद सैकड़ों की संख्या में क्षेत्रीय लोग इकट्ठे हो गए और हंगामा होने लगा. उन लोगों ने कार तालक को जमकर पीटा, जिसके बाद बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और आरोपी कार चालक को हिरासत में लिया.

हाई स्पीड कार ने लोगों को रौंदा
यह दर्दनाक हादसा न्यू आगरा थाने से थोड़ी ही दूरी पर हुआ. जानकारी के मुताबिक, कार की स्पीड इतनी ज्यादा तेज थी कि ड्राइवर का कार पर से कंट्रोल खो गया. उसने पहले बाइक सवार को टक्कर मारी और फिर सड़क किनारे बैठे लोगों को करीब 50 मीटर तक रौंदते हुए आगे निकल गई और आगे एक दीवार से टकराकर जा रुकी. इस हादसे की भयावहता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कार का एक हिस्सा पूरी तरह से चकनाचूर हो गया है.

मौत का शोक मना रहे लोगों में मचा कोहराम
प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि वो अपनी दुकान में बैठे हुए थे, तभी तेज रफ़्तार से कार आई और फिर जोर से आवाज आई. नज़दीक जाकर देखा तो कार के नीचे कई लोग दबे हुए थे. उन्होंने बताया कि हमने कार के नीचे से लोगों को बाहर निकाला. नीचे से बाहर निकाले गए घायलों की हालत बहुत खराब थी. उन्हें तुरंत अस्पताल भेजा गया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं