विज्ञापन
This Article is From Jan 07, 2025

यूपी : भिखारी के साथ भागी 6 बच्चों की मां, पति ने दर्ज कराई शिकायत

हरदोई के एक शख्स ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि उसकी पत्नी भीख मांगने आने वाले एक भिखारी के साथ भाग गई. (एनडीटीवी के लिए मोहम्मद आसिफ की न्यूज)

यूपी : भिखारी के साथ भागी 6 बच्चों की मां, पति ने दर्ज कराई शिकायत

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले की 36 वर्षीय महिला ने कथित तौर पर अपने पति और छह बच्चों को छोड़ दिया और एक भिखारी के साथ भाग गई. पति राजू ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 87 के तहत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है जो एक महिला किडनैप से संबंधित है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और फिलहाल आरोपी की तलाश कर रही है.

महिला के पति ने शिकायत में क्या बताया

अपनी शिकायत में 45 वर्षीय राजू ने कहा है कि वह अपनी पत्नी राजेश्वरी और अपने छह बच्चों के साथ हरदोई के हरपालपुर इलाके में रहता है. उसने कहा कि नन्हे पंडित कभी-कभी भीख मांगने के लिए पड़ोस में आता था. नन्हे पंडित अक्सर राजेश्वरी से बात करता था और वे फोन पर भी बात करते थे. राजू ने इस मामले में कार्रवाई की मांग की.

मामले की जांच में जुटी पुलिस

राजू ने शिकायत में कहा, "3 जनवरी को दोपहर करीब 2 बजे मेरी पत्नी राजेश्वरी ने हमारी बेटी खुशबू से कहा कि वह कपड़े और सब्जी खरीदने के लिए बाजार जा रही है. जब वह वापस नहीं लौटी, तो मैंने उसे हर जगह खोजा, लेकिन वह नहीं मिली. मेरी पत्नी भैंस बेचकर मिले पैसे लेकर घर से चली गई. मुझे संदेह है कि नन्हे पंडित उसे अपने साथ ले गया है." पुलिस ने कहा है कि वे अब नन्हे पंडित की तलाश कर रहे हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com