विज्ञापन
This Article is From Jan 03, 2025

कुछ अधिकारी छवि धूमिल कर रहे... आशीष पटेल की 'बगावत' के सपोर्ट में उतरे मंत्री संजय निषाद

कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल के बगावती तेवर का संजय निषाद ने समर्थन किया कहा कि कुछ अधिकारी ऐसे हैं जो छवि खराब करने का काम कर रहे हैं. संजय निषाद ने कहा कि निषाद पार्टी जिसके साथ रहती है मजबूती के साथ खड़ी रहती है जब समाजवादी पार्टी ने दरवाजा बंद कर दिया. ( रवि सिंह की रिपोर्ट)

कुछ अधिकारी छवि धूमिल कर रहे... आशीष पटेल की 'बगावत' के सपोर्ट में उतरे मंत्री संजय निषाद
लखनऊ:

यूपी में एक तरफ मंत्री आशीष पटेल अपने ख़िलाफ साजिश का आरोप लगाते हुए अधिकारियों पर निशाना साध रहे हैं तो वहीं अब निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का दर्द भी छलक उठा है. डॉ संजय निषाद ने आशीष पटेल का समर्थन करते हुए कहा कि कुछ अधिकारी सरकार की छवि ख़राब करने में लगे हैं. उन्होंने अपना दर्द बयां करते हुए कहा कि भाजपा ना हमें सीट दे रही है ना सिंबल, यही कारण रहा कि लोकसभा चुनाव में मिली हार, संत कबीर नगर में प्रवीण निषाद की हार में भाजपाइयों का हाथ है. उन्होंने कहा कि हम भाजपा के साथ लेकिन मछुआ समाज पीडीए के साथ चला गया है बीजेपी नहीं चेती तो 2027 में भुगतना होगा खामियाजा. 

आशीष पटेल को क्यों कर रहे हैं सपोर्ट

कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल के बगावती तेवर का संजय निषाद ने समर्थन किया कहा कि कुछ अधिकारी ऐसे हैं जो छवि खराब करने का काम कर रहे हैं. संजय निषाद ने कहा कि निषाद पार्टी जिसके साथ रहती है मजबूती के साथ खड़ी रहती है जब समाजवादी पार्टी ने दरवाजा बंद कर दिया. तब हम भारतीय जनता पार्टी के साथ आए लेकिन भाजपा में सब कुछ सही नहीं चल रहा है. लोकसभा चुनाव के दौरान संत कबीर नगर सीट से प्रवीण निषाद को हराने में भारतीय जनता पार्टी के लोगों का हाथ रहा उन पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. 

न सम्मान दिया ना सिंबल

मझवा से उनके विधायक को तोड़कर भारतीय जनता पार्टी ने अपना प्रत्याशी बनाया . मछुआ समाज को सम्मान नहीं मिला हमें ना तो सिंबल दिया जा रहा है और ना ही हमें सीट दी जा रही है यही कारण रहा है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में मछुआ समाज पीडीए का साथ चला गया.

आजमगढ़ जिले की अतरौलिया विधानसभा सीट के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने कहा कि अतरौलिया विधानसभा में हमें सबसे ज्यादा मत मिला था और इस बार भी हम अतरौलिया विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ेंगे हालांकि एनडीए की सहयोगी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी की नजर भी अतरौलिया सीट पर है.

मुख्यमंत्री मार्गदर्शक हैं

उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जी अच्छे हैं हमारे मार्गदर्शक हैं लेकिन कुछ अधिकारी ऐसे हैं जो लगातार ऐसा काम कर रहे हैं जिससे वोटर नाराज हो जाए जनता नाराज हो जाए और सहयोगी दल के नेता नाराज हो जाए . यह अधिकारी सरकार की छवि को खराब कर रहे हैं और विपक्ष को लाभ पहुंचने का काम कर रहे हैं. 

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में कुछ ऐसे राजनीतिक दल है तो जातीय और धार्मिक  संघर्ष कराके ही जिंदा रह सकते हैं. संभल हिंसा पर बोलते हुए मंत्री श्री निषाद ने कहा कि जो भी सर्वे हो रहा है वह पुरातत्व विभाग कर रहा है उसमें सरकार का लेना देना नहीं है. पिछली सरकारों में पुरातत्व विभाग को सही तरीके से काम नहीं करने दिया जाता था . कहा कि संभल में जो हिंसा हुई वह जांच का विषय है जांच में दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा.

कैबिनेट मंत्री ने भारतीय जनता पार्टी को आगाह किया कि निषाद पार्टी तो भारतीय जनता पार्टी से नाराज नहीं है लेकिन उनका मछुआ समाज एनडीए से नाराज चल रहा है अगर उसकी नाराजगी को दूर नहीं किया गया तो यह समाज 2027 के विधानसभा चुनाव में सबक सिखा देगा.

मत्स्य विभाग के कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने कहा कि मत्स्य पालन करने वाले मछुआ समाज के लोगों के लिए बिजली बिल में अनुदान की व्यवस्था उनके विभाग द्वारा की जा रही है.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com