
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में हर्ष फायरिंग का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि एक वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान हर्ष फायरिंग की गई और फायरिंग करने वाला शख्स उत्तर प्रदेश पुलिस में आरक्षी के पद पर तैनात है. इसके बाद आला अधिकारियों ने वायरल वीडियो को लेकर संज्ञान लिया है और दो आरक्षियों को सस्पेंड कर दिया है.
दरअसल, मुजफ्फरनगर जनपद में शादी समारोह के दौरान डीजे पर एक व्यक्ति द्वारा हर्ष फायरिंग करने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. हर्ष फायरिंग कर रहा व्यक्ति प्रशांत कुमार जनपद के रामराज थाने में आरक्षी के पद पर तैनात बताया जा रहा है, जबकि वायरल वीडियो में गौरव कुमार नाम का एक अन्य आरक्षी इस दौरान डीजे पर डांस करता हुआ नजर आ रहा है. गौरव कुमार भी रामराज थाने में ही तैनात है.
हर्ष फायरिंग मामले में दो आरक्षी सस्पेंड
वायरल वीडियो पर आलाधिकारियों ने संज्ञान लिया है और तुरंत दोनों आरक्षी प्रशांत कुमार और गौरव कुमार को सस्पेंड कर दिया गया है. वहीं फायरिंग कर रहे आरक्षी प्रशांत कुमार पर रामराज थाने में हर्ष फायरिंग का मुकदमा दर्ज किया गया है. इस मामले में आला अधिकारियों का कहना है कि जांच के बाद इस मामले में आगे कानूनी कार्यवाही की जाएगी.
सीओ जानसठ यतेंद्र नागर ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें थाना रामराज पर तैनात आरक्षी प्रशांत कुमार व गौरव कुमार एक शादी समारोह में दिखाई दे रहे हैं और आरक्षी प्रशांत कुमार के द्वारा समारोह में हर्ष फायरिंग की जा रही है. इस वीडियो का तत्काल संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने दोनों आरक्षियों को सस्पेंड कर दिया है और हर्ष फायरिंग कर रहे आरक्षी प्रशांत कुमार के खिलाफ थाना रामराज में मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने कहा कि जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं