विज्ञापन
This Article is From Dec 13, 2024

प्रयागराज में पीएम मोदी ने की महाकुंभ के लिए पूजा, संगम तट पर हुआ कार्यक्रम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शुभारंभ किया. पीएम मोदी ने संगम पर पूजा और दर्शन किए और बाद में अक्षय वट वृक्ष की भी पूजा की. उसके बाद हनुमान मंदिर और सरस्वती कूप में दर्शन और पूजा की.

प्रयागराज में पीएम मोदी ने की महाकुंभ के लिए पूजा, संगम तट पर हुआ कार्यक्रम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संगम तट पर पूजा की.
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज प्रयागराज पहुंचकर संगम तट पर पूजा की. इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उनके साथ मौजूद थे. इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाकुंभ 2025 के लिए विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन भी किया. इसमें प्रयागराज में बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देने और निर्बाध कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए 10 नए रोड ओवर ब्रिज या फ्लाईओवर, स्थायी घाट और रिवरफ्रंट सड़कें जैसी विभिन्न रेल और सड़क परियोजनाएं शामिल हैं.

परियोजनाओं का उद्घाटन करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "महाकुम्भ को सफल बनाने के लिए दिन रात परिश्रम कर रहे कर्मचारियों, श्रमिकों और सफाई कर्मियों का मैं विशेष रूप से अभिनंदन करता हूं... अगले साल महाकुम्भ का आयोजन देश की आध्यात्मिक, सांस्कृतिक पहचान को नए शिखर पर पहुंचाएगा. मैं बड़े विश्वास के साथ कहता हूं कि अगर मुझे इस महाकुम्भ का वर्णन करना हो तो मैं कहूंगा कि यह एकता का ऐसा महायज्ञ होगा जिसकी चर्चा पूरी दुनिया में होगी. मैं इस आयोजन की भव्य और दिव्य सफलता की आप सभी को शुभकामनाएं देता हूं..."

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "यह गंगा, यमुना, सरस्वती, कावेरी, नर्मदा जैसी अनगिनत पवित्र नदियों का देश है. इन नदियों के प्रवाह की पवित्रता, इन तीर्थों का जो महत्व, महात्मय है उनका संगम है, उनका योग, उनका संयोग, उनका प्रभाव, उनका प्रताप, यह प्रयाग है."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com