विज्ञापन

आतंकियों के जहरीले फनों को कुचला जाएगा...आतंकी हमले में मारे जाने वाले शुभम की फैमिली से मुलाकात पर CM योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी के परिवार से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी.

आतंकियों के जहरीले फनों को कुचला जाएगा...आतंकी हमले में मारे जाने वाले शुभम की फैमिली से मुलाकात पर CM योगी
पहलगाम के आतंकी हमले में शुभम द्विवेदी की मौत
कानपुर:

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी के परिवार से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी. मुलाकात के दौरान सीएम योगी शुभम के गमजदा परिवार को ढांढस बंधाते नजर आए. सीएम योगी ने गमजदा फैमिली का दर्द सुना. इसके बाद सीएम योगी ने कहा कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ, जिसमें कानपुर के एक व्यक्ति की मौत हो गई. शुभम द्विवेदी की दो महीने पहले ही शादी हुई थी और वहां आतंकी हमले में उनकी मौत हो गई. यह आतंकियों द्वारा किया गया बेहद कायराना हमला है और यह दर्शाता है कि आतंकवाद अपनी अंतिम सांसों पर है.

आतंकियों को  बख्शा नहीं जाएगा

भारत जैसे देश में इस तरह की घटना स्वीकार्य नहीं है. केंद्र सरकार की कार्रवाई आतंकवाद के ताबूत में आखिरी कील ठोकने वाली है. गृह मंत्री ने इलाकों का निरीक्षण किया है और आतंकवाद के खात्मे के लिए आगे भी कदम उठाए जाएंगे. देश को पीएम मोदी के नेतृत्व पर भरोसा करना चाहिए. मैं शुभम द्विवेदी के परिवार से मिला हूं...अंतिम संस्कार होगा...शुभम द्विवेदी परिवार का इकलौता बेटा था. परिवार शोक में है. मैं उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं. देश उनके साथ खड़ा है. मैं यह भी आश्वासन देता हूं कि इस जघन्य घटना के आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. यह सरकार आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है और आगे भी करती रहेगी."

जहरीले फनों को कुचला जाएगा

इसी के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पहलगाम हमले में जान गंवाने वाले शुभम द्विवेदी का परिवार दुखित है, शुभम द्विवेदी इकलौता पुत्र था. दो महीने पहले ही उसकी शादी हुई. परिवार के लोगों के प्रति हमारी संवेदना है. पूरा देश अमानवीय और बर्बर कृत्य की निंदा करता है. हम आश्वस्त करते हैं आतंकवादियों ने जो कुछ किया, इसी तरह से आतंकवादियों और उनके आकाओं को सजा मिलेगी. इसमें किसी को कोई संदेह नहीं होना चाहिए. हमारी सरकार पीड़ितों के साथ है, ये डबल इंजन की सरकार है. पूरी शक्ति से ऐसे तत्वों के जहरीले फनों को कुचला जाएगा. 

बेटे के मरने पर बहु ने कहा कि मुझे भी मार दो

शुभम द्विवेदी के पिता संजय कुमार द्विवेदी ने घटना की दर्दनाक जानकारी देते हुए बताया कि हम लोग नीचे थे. बेटा, बहु और उसकी बहन ऊपर गए थे. मेरे बेटे और बाकी लोग बैठकर कुछ बातें कर रहे थे, तभी पीछे से आतंकी आए और पूछा हिंदू हो या मुस्लिम, जैसे ही हिंदू बोला, वैसे ही उसके सिर पर गोली मार दी. बहु ने कहा मुझे भी मार दो, तो आतंकियों ने कहा तुम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बताओ, तुम्हें नहीं मारेंगे. फिर वहां मौजूद लोगों को भी गोली मारी गई. मौके से लोग किसी तरह जान बचाकर भागे, काफी संख्या में आतंकी मौजूद थे.

मृतक शुभम के पिता ने आगे कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से हमारी श्रीनगर में मुलाकात हुई है. उन्होंने भरोसा भी दिया है कि कड़ी कार्रवाई होगी. भारत सरकार का बहुत सहयोग रहा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मदद कर रहे हैं. लखनऊ से सीएम योगी के निर्देश पर परिजनों के साथ शुभम का पार्थिव शरीर लेकर कैबिनेट मंत्री राकेश सचान भी यहां पहुंचे. रात में एयरपोर्ट पर शव पहुंचने के बाद यहां काफी लोग आए हुए थे. इस मौके पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक एयरपोर्ट पहुंचे. वहां उन्होंने परिजनों से मुलाकात की. पार्थिव शरीर को लखनऊ से सड़क मार्ग से कानपुर ले जाया गया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: