विज्ञापन
This Article is From Nov 04, 2017

उत्तर प्रदेश: पुलिस जीप ने मारी बाइक को टक्कर, मौके पर ही युवक की मौत

उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के डिंगवाही गांव के पास पुलिस की 'डायल 100' बोलेरो जीप ने एक बाइक को टक्कर मार दी, जिसपर सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई.

उत्तर प्रदेश: पुलिस जीप ने मारी बाइक को टक्कर, मौके पर ही युवक की मौत
प्रतीकात्मक फोटो
  • पुलिस जीप ने मारी बाइक को टक्कर
  • इस दुर्घटना में मौके पर ही युवक की मौत हो गई
  • एक अन्य गंभीर रूप से घायल भी हो गया
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
बांदा: उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के डिंगवाही गांव के पास पुलिस की 'डायल 100' बोलेरो जीप ने एक बाइक को टक्कर मार दी, जिसपर सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया है. घायल युवक मोहित गुप्ता (21) को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अपर पुलिस अधीक्षक एल.बी.के. पाल ने बताया कि वह अपने दोस्त सोनू (28) के साथ मोटरसाइकिल (बाइक) पर सवार होकर बांदा से अतर्रा कस्बे जा रहा था. डिंगवाही गांव के पास सामने से आ रही पुलिस की डायल 100 बोलेरो ने टक्कर मार दी, जिसके बाद पुलिसकर्मी जीप लेकर भागने लगे. 

यह भी पढ़ें: बिहार के औरंगाबाद जिले में जीप और ट्रक की टक्कर में 4 लोगों की मौत

उन्होंने बताया, "ग्रामीणों की घेराबंदी के बाद वही पुलिसकर्मी दोनों को उसी जीप में लेकर अस्पताल पहुंचे, लेकिन सोनू की मौके पर ही मौत हो चुकी थी."

VIDEO: कार ने मारी आठ लोगों को टक्कर, एक की मौत, सात घायल
सरकारी अस्पताल के एक चिकित्सक ने बताया कि घायल मोहित की हालत गंभीर है, लेकिन खतरे से बाहर है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com