
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के बाद अब गोंडा जिले से सास-दामाद की अनोखी प्रेम कहानी सामने आई है, जहां एक दामाद को उसकी होने वाली सास से ही प्यार हो गया और फिर एक साथ घर से फरार हो गए. दूल्हे की होने वाली सास को भी उससे प्यार हो गया था और दोनों ने साथ भागने का फैसला किया. महिला के पति ने पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है. तब पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी और फिर दोनों को ढूंढ निकाला.
बेटी की शादी टूटी, सास को दामाद से हुआ प्यार
44 वर्षीय उषा गोंडा जिले के खोड़ारे थाना क्षेत्र के हबीरपुर अल्लीपुर की रहने वाली है. महिला की बेटी शादी बस्ती जिले के दुबौलिया थाना क्षेत्र का एक राहुल से तय हुई थी. उसके बाद कुछ विवाद के बाद बेटी की शादी कैंसिल हो गई. इसी बीच होने वाले दामाद राहुल और सास उषा के बीच प्रेम प्रसंग शुरू हो गया. युवक फोन से अपनी सास से घंटों बातें करने लगा था. फोन पर घंटों बातचीत का ये सिलसिला प्रेम प्रसंग में तब्दील हो गया. इसके बाद दोनों ने घर से भागने का फैसला किया.
दामाद और सास एक साथ फरार
दामाद राहुल, सास को लेकर फरार हो गया था. जिसके बाद महिला के पति ने पुलिस के पास पत्नी गुमशुदी की शिकायत दर्ज कराई. खोड़ारे थाने की पुलिस महिला तलाश में जुट गई. स्थानीय पुलिस की सूचना पर बस्ती की दुबौलिया थाने पुलिस ने महिला को युवक से साथ खोज निकाला फिर गोंडा पुलिस को इसकी जानकारी दी गई. दुबौलिया थाने पुलिस ने जांच-पड़ताल कर खोड़ारे थाने की पुलिस को महिला और युवक को सौंप दिया.
घर लौटने पर क्या बोलीं महिला
महिला उषा ने बताया कि मेरी उम्र 50 साल है. मेरा दिमाग ठीक से काम नहीं कर रहा है. बेटी की शादी जिस युवक से तय हुई थी, उसके साथ चले गये थे. अब हम अपने पति के साथ रहना चाहते हैं. महिला के पति ने बताया कि उसकी पत्नी मेंटल हेल्थ से जूझ रही थी, इसी दौरान वो गायब हो गई. अब मेरी पत्नी मिल गई. मैं अब पत्नी के साथ रहना चाहता हूं.
वहीं, पूरे मामले में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज रावत ने बताया कि दिनांक 27 अप्रैल 2025 को थाना खोडारे क्षेत्र अंतर्गत एक निवासी की शिकायत में सूचना दी गई थी कि उसकी पत्नी जिसकी उम्र करीब 44 साल है वह 25 तारीख को सुबह बिना बताए घर से कहीं चली गई है. इस लिखित तहरीर के आधार पर थाना खोडारे में गुमशुदी दर्ज की गई.
(NDTV के लिए अनुराग कुमार सिंह की रिपोर्ट)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं