
मेरठ मर्डर केस में लगातार नए-नए खुलासे हो रहे हैं. सौरभ राजपूत के कातिल मुस्कान और साहिल मेरठ जेल में बंद है. वहीं पुलिस उनसे जुड़ी हर एक चीज की बारीकी से जांच कर रही है. पुलिस अब सौरभ और मुस्कान के बैंक एकाउंट्स की जांच में जुटी हुई है. दरअसल मुस्कान और साहिल ने कत्ल के बाद कसोल जाते हुए और वहां पर रहने के दौरान हर दिन 2 बोतल शराब खरीदी. जांच में पता चला है कि मृतक सौरभ ने पत्नी मुस्कान और अपने भाई के अकाउंट में एक खास वजह से पैसे ट्रांसफर किए थे. 80 हजार मुस्कान के अकाउंट और 1 लाख रुपए अपने भाई के अकाउंट में ट्रांसफ़र किए थे.पुलिस को शक है कि मुस्कान इन्हीं पैसों को अय्याशी पर उड़ा रही थी.
ये भी पढ़ें-सौरभ मर्डर केस: एक सप्ताह से चल रही थी रिहर्सल, जानिए कैसे मुस्कान और साहिल ने रची थी साजिश
मुस्कान के अकाउंट में क्यों ट्रांसफर की रकम?
दरअसल सौरभ को डर था उसका अकाउंट सीज हो सकता है. इसीलिए उसने पैसे पत्नी और भाई के अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए थे. मेरठ पुलिस सूत्रों के मुताबिक सौरभ जब लंदन में था तो उसका एक दोस्त साइबर फ्रॉड के काम में शामिल हो गया था. सौरभ के दोस्त के अकाउंट में साइबर फ्रॉड के जरिए कुछ पैसे आए थे. उसने कुछ पैसे सौरभ के अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए थे.
सौरभ को जब ये बात पता चली कि उसके अकाउंट में साइबर फ्रॉड के पैसे आए है तो उसने 80 हजार रुपए मुस्कान और 1 लाख अपने भाई के अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए थे. ये सब जानकारी पुलिस ने उसकी बैंक स्टेटमेंट से जुटाई है. पुलिस के मुताबिक सौरभ के अकाउंट में 6 लाख रुपए हैं. वह पत्नी मुस्कान को हर महीने खर्च के लिए सिर्फ 10 हजार रुपए भेजता था. इस बात से मुस्कान बहुत नाराज थी. क्यों कि 10 हजार रुपये तो घर के खर्च में ही खत्म हो जाते थे. नशे के लिए उसको कहीं और से पैसे अरेंज करने पड़ते थे.
मुस्कान ने सौरभ के UPI से किया पेमेंट
हत्या के बाद जब सौरभ और मुस्कान कसोल गए तो मुस्कान सौरभ का मोबाइल फोन अपने साथ ले गई थी. मोबाइल साथ ले जाने के पीछे पहला मकसद था कि सौरभ की लोकेशन उसके साथ नजर आए और सौरभ के फोन के यूपीआई यानी सौरभ के अकाउंट से ही सारा खर्च किया गया.
हर दिन 2 बोतल शराब खरीदती थी मुस्कान
सूत्रों के मुताबिक मुस्कान और साहिल हर दिन 2 बोतल शराब खरीदा करते थे. इसके अलावा नशे पर जो भी खर्चा होता था वो सौरभ के अकाउंट से UPI से ही किया जाता था. कैश में कोई खरीदारी मुस्कान और साहिल ने नहीं की थी. फिलहाल अकाउंट के ट्रांजेक्शन, टैक्सी के लिए पेमेंट ट्रांजेक्शन की जांच मेरठ पुलिस कर रही है. ड्रम, दवाई, चाकू, सीमेंट, ब्लीचिंग पाउडर सब कुछ ऑनलाइन ट्रांजेक्शन से ही खरीदा गया था. अकाउंट के जरिए पता लगाया जा रहा है हत्या से पहले और हत्या के बाद मुस्कान ने सौरभ के फोन से कहां- कहा पेमेंट की थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं