IIT बाबा को जूना अखाड़ा ने किया निष्कासित
महाकुंभ के दौरान एकाएक चर्चाओं में आए IITian बाबा को जूना अखाड़ में आने जाने से रोक दिया गया है. IIT बाबा अभय सिंह ने IIT बॉम्बे से पढ़ाई की थी. आपको बता दें कि बीते दिनों NDTV इंडिया से अभय सिंह ने बात करते हुए संन्यास लेने के पीछे का दर्द भी बयां किया था. उस बातचीत के दौरान उन्होंने अपने निजी जीवन के कई किस्से भी साझे किए थे.

आखिर क्यों लगाई गई है रोक
IIT बाबा के नाम से फेमस हुए अभय सिंह को जूना अखाड़े में आने जाने से रोकने की वजह आखिर क्या है? जूना अखाड़ा उनकी किस बात से नाराज है? ऐसे कई सवाल हैं. अखाड़े के मुताबिक उसने ऐसा इसलिए किया क्योंकि अभय ने कथित तौर पर गुरु के प्रति अपशब्दों का प्रयोग किया है. बाबा को अखाड़ा शिविर व उसके आस-पास आने पर रोक लगा दी गई है. इस पूरे मामले को लेकर अखाड़े का कहना है कि संन्यास में अनुशासन और गुरु के प्रति समपर्ण महत्वपूर्ण है. इसका पालन न करने वाला संन्यासी नहीं बन सकता है.
कौन हैं इंजीनियर बाबा?
इंजीनियर बाबा का असली नाम अभय सिंह है. उनके इंस्टाग्राम हैंडल के मुताबिक, वह मूलरूप से हरियाणा के रहने वाले हैं. अभय सिंह ने कई मीडिया इंटरव्यू में दावा किया है कि उन्होंने IIT बॉम्बे से इंजीनियरिंग की है. उनका सब्जेक्ट एयरोस्पेस था. लेकिन, कई लोग इसे सच नहीं मानते. सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने इंजीनियर बाबा को फेक कहा है.

NDTV से क्या कुछ बोले थे IIT बाबा
कुछ दिन पहले ही NDTV ने उनसे बात की थी. उस दौरान उन्होंने कहा था कि मैंने बचपन से ही अपने माता पिता को कई बार झगड़ते देखा था. मैं ये सब देखकर ट्रॉमा में चला गया था. जब एनडीटीवी ने उनसे पूछा कि क्या आपने कभी घर बसाने की नहीं सोची, इसपर उन्होंने कहा था कि इसके लिए काफी हद तक मेरी मेंटल हेल्थ भी जिम्मेदार है. बचपन में उन्होंने अपने आसपास घरेलू हिंसा के जैसे मामले देखे हैं उसका असर उनके निजी जीवन पर भी पड़ा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं