विज्ञापन

सम्राट संग सेल्फी के लिए लगी लाइन, लोग दे रहे 60 लाख लेकिन मालिक बोला ये बिकाऊ नहीं, सेहत के पीछे है शाही खाना

कानपुर में चल रहे मकनपुर बसंत मेले में इस बार एक ऐसा घोड़ा आया है, जिसे देखने के लिए लाइन लग गई है. 'सम्राट' नाम के इस घोड़े की कीमत सवा करोड़ रुपये है. इसकी डाइट में काजू-बादाम शामिल है.

सम्राट संग सेल्फी के लिए लगी लाइन, लोग दे रहे 60 लाख लेकिन मालिक बोला ये बिकाऊ नहीं, सेहत के पीछे है शाही खाना
सम्राट घोड़ा.
  • कानपुर के मकनपुर बसंत मेले में सम्राट नामक सफेद घोड़ा अपनी शाही सुंदरता के कारण विशेष आकर्षण बना हुआ है
  • सम्राट की डाइट में काजू, बादाम, दूध, भुना चना, गेहूं की दलिया, जौ और बाजरा शामिल हैं
  • सम्राट की कीमत सवा करोड़ रुपये है, जिसे उसके मालिक सर्वदा मिश्रा ने बेचने से साफ मना कर दिया है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
कानपुर:

इतिहास और परंपरा के लिए मशहूर कानपुर का मकनपुर बसंत मेला इस बार एक खास मेहमान की वजह से सुर्खियों में है. मेले की रौनक बढ़ाने और हजारों दर्शकों को अपनी ओर खींचने वाला यह मेहमान कोई इंसान नहीं, बल्कि 'सम्राट' नाम का एक घोड़ा है. अपनी बेदाग सफेद चमक, ऊंची कद-काठी और शाही नखरों के चलते सम्राट मेले में सेल्फी पॉइंट बन गया है.

कन्नौज के रहने वाले सर्वदा मिश्रा का यह घोड़ा केवल दिखने में ही नहीं, बल्कि अपने खान-पान में भी नवाबों को मात देता है. सम्राट आम घोड़ों की तरह केवल घास-फूस नहीं खाता, बल्कि उसकी डाइट चार्ट किसी पहलवान से कम नहीं है.

Latest and Breaking News on NDTV

क्या है घोड़े की डाइट?

घोड़े के मालिक के मुताबिक, सम्राट रोजाना 100 ग्राम काजू और 100 ग्राम बादाम चबाता है. इसके अलावा उसकी डाइट में 2 लीटर दूध, 1 किलो भुना चना, 3 किलो गेहूं की दलिया, 2 किलो जौ और 1 किलो बाजरा शामिल है. इस शाही डाइट का खर्च प्रतिदिन करीब 1000 रुपये आता है.

Latest and Breaking News on NDTV

सवा करोड़ है घोड़े की कीमत

सम्राट की खूबसूरती का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पंजाब, हरियाणा और बदायूं से आए व्यापारियों ने इसकी कीमत 51 लाख से लेकर 60 लाख रुपये तक लगा दी. लेकिन मालिक सर्वदा मिश्रा ने इसे बेचने से साफ इनकार कर दिया. उनका कहना है कि सम्राट की कीमत सवा करोड़ रुपये है और वे इसे यहां बेचने नहीं, बल्कि सिर्फ दिखाने और शौक के लिए लाए हैं. उन्होंने इसे पंजाब से मात्र 10 महीने की उम्र में 3 लाख रुपये में खरीदा था, जो अब 2 साल से ऊपर का हो चुका है.

Latest and Breaking News on NDTV

किस नस्ल का है घोड़ा?

सम्राट जयमंगल नस्ल का घोड़ा है, जिसके शरीर पर एक भी काला दाग नहीं है. यह प्योर व्हाइट है. मालिक का दावा है कि ऐसे घोड़े पहले राजा-महाराजा रखा करते थे और अब यह केवल रईसों के शौक का हिस्सा हैं. इसकी फड़ (छाती की चौड़ाई) अभी 35 इंच है, जिसके 70 इंच तक जाने की उम्मीद है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com