उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद के थाना लोनी बॉर्डर क्षेत्र में रहने वाले एक शख्स ने अपने घर में आत्महत्या कर ली. पत्नी झगड़ा करने के बाद दिल्ली चली गई थी. इसके बाद पति ने सुसाइड कर लिया... जैसे ही पत्नी को यह खबर मिली उसने भी मायके पर सुसाइड कर लिया. पुलिस की शुरुआती जांच में यह सामने आया है कि दोनों के बीच आपस में कोई विवाद हुआ था, उसके बाद पत्नी घर छोड़कर चली गई थी.
गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर क्षेत्र के जवाहर नगर जी ब्लॉक में रहने वाले वासु ने बताया कि उनके पड़ोस में विजय प्रताप चौहान अपनी पत्नी शिवानी के साथ रहते थे. दोनों के बीच शुक्रवार की देर शाम किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ और उसके बाद विजय की पत्नी शिवानी घर से चली गईं. विजय ने शिवानी को फोन करके कहा था कि वह अब विजय का चेहरा नहीं देख पाएगी.
बताया जा रहा है कि कुछ देर बाद जब विजय के घर उसके रिश्ते की मामी आई, तो उन्होंने देखा कि विजय फंदे पर लटका हुआ है. मामी मीरा ने यह बात विजय की पत्नी शिवानी को बताई, तो शिवानी ने भी दिल्ली के करावल नगर में सुसाइड कर लिया. विजय और शिवानी की एक साल की बच्ची है. एसीपी लोनी बॉर्डर भास्कर वर्मा ने बताया कि पुलिस ने विजय के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, आगे की जांच की जा रही है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं