गोरखपुर : शादी से मना करने पर चाकू से हमला कर लड़की की काटी उंगली, पुलिस ने आरोपी को दबोचा

पुलिस ने लड़की को अस्पताल में भर्ती कराया. लड़की की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.

गोरखपुर : शादी से मना करने पर चाकू से हमला कर लड़की की काटी उंगली, पुलिस ने आरोपी को दबोचा

प्रतीकात्मक तस्वीर.

गोरखपुर (उत्तर प्रदेश):

गोरखपुर जिले के चिलुआताल क्षेत्र में शादी से इनकार करने पर एक लड़की पर चाकू से हमला करके उसकी उंगली काटने के आरोपी 23 साल के एक युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि छोटका सोनबरसा गांव के निवासी गौतम गौर नामक युवक ने शनिवार की शाम को शादी से इनकार करने पर एक लड़की पर मानीराम रेलवे क्रॉसिंग के पास चाकू से कई वार करने के बाद उसकी एक उंगली काट दी.

उन्होंने बताया कि लड़की के शोर मचाने पर आसपास लोग मौके पर पहुंचे और गौर की पिटाई की. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने युवक को वहां से थाना ले जाने की कोशिश की तो लोगों ने पथराव शुरू कर दिया.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

बहरहाल, पुलिस ने मामला शांत कराया और लड़की को अस्पताल में भर्ती कराया. लड़की की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ हत्या के प्रयास के आरोप में मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)