
उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में एक शख्स ने रविवार को अपने पिता के साथ बाइक पर जा रही एक 25 साल की युवती की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने यह जानकारी दी है. यह मामला जिले के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के बढ़ापुर गांव के पास का है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी शिवांग त्यागी ने बाद में तमंचे के साथ थाने में आत्मसमर्पण कर दिया.
अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) संजीव वाजपेयी ने बताया कि करौंदा चौधरी गांव के वेदप्रकाश शर्मा अपनी बेटियों भावना और आकांक्षा के साथ बाइक से नगीना जा रहे थे.
आरोपी ने थाने पहुंचकर किया आत्मसमर्पण
अधिकारी ने बताया, 'बढ़ापुर गांव के पास पहले से उनका इंतजार कर रहे उसी गांव के शिवांग त्यागी ने भावना को तमंचे से गोली मार दी.'
उनके मुताबिक, वेदप्रकाश शर्मा अपनी घायल बेटी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
इस बीच, शिवांग त्यागी ने कोतवाली देहात थाने में पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया और अपराध में इस्तेमाल तमंचा पुलिस को सौंप दिया.
#BijnorPolice
— Bijnor Police (@bijnorpolice) April 20, 2025
थाना कोतवाली देहात क्षेत्रांतर्गत ग्राम करौंदा चौंधर मे घटित घटना के संबंध मे की जा रही पुलिस कार्यवाही के संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक, नगर जनपद बिजनौर की बाइट ।#UPPolice pic.twitter.com/NqQziwrJfr
आरोपी ने पुलिस को बताया हत्या का कारण
पुलिस के अनुसार, शिवांग ने भावना को गोली मारने की बात कबूल की है और कहा है कि वे दोनों साथ में पढ़ते थे और वह उसे पसंद करता था.
अधिकारी ने कहा, 'उसने कहा कि भावना की एक मई को शादी होने वाली थी, इसलिए उसने उसकी हत्या कर दी.'
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं