
- उत्तर प्रदेश के 14 जिलों में बाढ़ का असर है. प्रयागराज-वाराणसी के रिहाइशी इलाको में बाढ़ का पानी घुस गया है.
- प्रयागराज और वाराणसी में गंगा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है और इसमें लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है.
- बाढ़ के कारण अब तक 383 मकानों को नुकसान पहुंचा है और करीब 85 हजार लोग बाढ़ के कारण प्रभावित हुए हैं.
देश में मॉनसूनी बारिश का दौर लगातार जारी है. इसके कारण कई इलाकों में जमकर बारिश हो रही है और कई जगहों पर नदियां उफान पर हैं. उत्तर प्रदेश में भी जमकर बारिश हुई है और इसके चलते नदियों का जलस्तर काफी बढ़ गया है और कई जगहों पर बाढ़ के हालात पैदा हो गए हैं. उत्तर प्रदेश में 14 जिलों में बाढ़ का असर दिखाई दे रहा है. इनमें प्रयागराज, वाराणसी, बलिया, जालौन, आगरा, मिर्जापुर, कानपुर नगर, कानपुर देहात, हमीरपुर, बांदा, इटावा, औरैया, फतेहपुर और चित्रकूट शामिल है. अब तक किसी तरह की जन हानि या पशु हानि की जानकारी नहीं मिली है. इन सभी जिलों में मिलाकर अब तक करीब 85 हजार की आबादी प्रभावित हुई है.
वाराणसी और प्रयागराज में शहरी इलाकों में बाढ़ का पानी आने लगा है. वाराणसी के सभी घाटों पर बाढ़ का पानी आ गया है, वहीं कुछ ग्रामीण इलाके भी प्रभावित हुए हैं. साथ ही मकानों और दुकानों में पानी भर गया है, जिसके कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है.

Photo Credit: PTI
खतरे के निशान से ऊपर बह रही गंगा
प्रयागराज शहर में निचले इलाकों में मकानों के अंदर पानी आ गया है. इन दोनों ही शहरों में गंगा खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. अभी भी जलस्तर में बढ़ोतरी ही देखी जा रही है. ऐसे में आने वाले दिन ज्यादा संवेदनशील हैं. प्रयागराज में बड़ी संख्या में लोगों को नावों के जरिए सुरक्षित स्थानों में पहुंचाया जा रहा है.

Photo Credit: PTI
बाढ़ की वजह से 383 मकानों को नुकसान
बाढ़ प्रभावित जिलों में नुकसान की बात करें तो अब तक कुल 383 मकानों को बाढ़ की वजह से नुकसान हुआ है. यूपी सरकार की तरफ से करीब 500 नाव और मोटरबोट लोगों की सहायता के लिए लगाई गई हैं. बाढ़ प्रभावित जिलों में 905 शरण स्थल बनाए गए हैं. अब तक 17 हजार से अधिक लोगों को उनके घरों से निकालकर सुरक्षित जगहों पर शिफ्ट किया गया है. वहीं 11 हजार से ज्यादा लोग शरण स्थलों में रह रहे हैं. बाढ़ का पानी घरों और दुकानों में भर गया है, जिसके कारण लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

Photo Credit: PTI
प्रभावित इलाकों में 757 मेडिकल टीमें लगाई गई
उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से महामारी रोकने के लिए 757 मेडिकल टीमें प्रभावित इलाकों में लगाई गई हैं. खाने पीने के लिए 29 जगहों पर लंगर चल रहे हैं, वहीं 77000 से ज्यादा लंच पैकेट बांटे जा चुके हैं. वहीं 6500 से ज्यादा खाद्यान्न पैकेट्स का वितरण किया जा चुका है. वर्तमान में कुल 391 गांव और शहरी क्षेत्र में कुल 73 वार्ड्स में बाढ़ का असर देखा जा रहा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं