विज्ञापन
This Article is From Dec 20, 2024

सुहागरात पर दुल्‍हन ने घूंघट उठाने से पहले मांगी बीयर,गांजा... मामला पहुंचा थाने

यूपी के सहारनपुर में एक नवविवाहित दुल्हन द्वारा सुहागरात पर अपने पति से बीयर, गांजा और बकरे का मांस मांगने का केस सामने आया, जिसके बाद मामला थाने पहुंच गया.

सुहागरात पर दुल्‍हन ने घूंघट उठाने से पहले मांगी बीयर,गांजा... मामला पहुंचा थाने
दूल्‍हे ने घरवालों को पूरी बात बताई, तो हंगामा शुरू हो गया...
सहारनपुर:

सुहागरात पर दुल्‍हन आमतौर अपने अपने पति से साड़ी, ज्‍वेलरी या अपनी कोई मनपसंद चीज मांगती है, लेकिन उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में एक दुल्‍हे के पैरों तले जमीन तब खिसक गई, जब दुल्‍हन ने उससे बीयर और गांजा मांगा. घूंघट में बैठी दुल्‍हन के मुंह से बीयर और गांजे की डिमांड सुन दुल्‍हे के सिर पर चढ़ी शादी की पूरी खुमारी उतर गई. दुल्‍हे को समझ ही नहीं आया कि आखिर ये हो क्‍या रहा है? इसके बाद पूरी बात दुल्‍हे ने आधी रात को अपने परिवार को बताया, जिसके बाद पूरा परिवार सदमे में आ गया.   

दूल्‍हे ने घरवालों को पूरी बात बताई, तो हंगामा शुरू हो गया. घरवाले पूरे मामले लेकर पुलिस थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई. दुल्‍हे में पुलिस को अपनी शिकायत में कहा कि वह बीयर, गांजा और मांस खाने वाली महिला के साथ नहीं रहना चाहता है. पुलिस भी इस मामले को सुन हैरान रह गया.  फिलहाल थाने में पुलिस दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास कर रही है, ताकि शादी न टूटे. ये मामला टीपी नगर क्षेत्र की एक कॉलोनी का है, जहां नई नवेली दुल्‍हन की डिमांड सुन सब हैरान हैं.

पुलिस को दुल्‍हे ने बताया कि शुरुआत में उसने पहली रात को दुल्‍हन के लिए बीयर लाने पर सहमति जताई, लेकिन जब उसने गांजा और मीट भी मांगा, तो उन्होंने अपने परिवार के सदस्यों को उसकी चौंकाने वाली मांगों के बारे में बताया. 

हालांकि, बताया जा रहा है कि पुलिस के सामने दुल्‍हन मुकर गई. थाने में दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर आरोप लगाए, लेकिन दुल्हन पक्ष ने कहा कि लड़की ने अपने पति से कोई डिमांड की है. पति ने कहा कि वो बीयर, गांजा और मांस खाने वाली महिला के साथ नहीं रहना चाहता है. दुल्हन पर थर्ड जेंडर होने के आरोप भी लड़के पक्ष की ओर से लगाए हैं. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस जांच में जुट गई है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com