विज्ञापन
This Article is From May 15, 2017

गाजियाबाद के रासायनिक कारखाने में आग

अधिकारी ने बताया कि आग बुझाने के लिए गाजियाबाद के अलावा नोएडा और मेरठ से तीन दर्जन अग्निशामक दल को घटनास्थल पर भेजा गया.

गाजियाबाद के रासायनिक कारखाने में आग
प्रतीकात्मक तस्वीर
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद के एक रासायनिक कारखाने में सोमवार को भीषण आग लग गई. इस घटना में मवेशियों के झुलसने की सूचना है. पुलिस का कहना है कि रविवार देर रात लगी भीषण आग में दो गाय और एक बछड़े की जलकर मौत हो गई, जबकि दर्जनभर से ज्यादा मवेशी घायल हो गए हैं.यह आग पंडव नागर इंडस्ट्रियल क्षेत्र में आधीरात के आसपास लगी.

अधिकारी ने बताया कि आग बुझाने के लिए गाजियाबाद के अलावा नोएडा और मेरठ से तीन दर्जन अग्निशामक दल को घटनास्थल पर भेजा गया.कारखाने में रखे एलपीजी सिलेंडरों की वजह से आग लगातार बढ़ रही थी.जिला अधिकारी ने बाताया कि आग की वजह से आसपास के कारखानों को भी खाली करा लिया गया.

जिला मजिस्ट्रेट मिनिस्ती एस. और अन्य वरिष्ठ अधिाकरी भी मौके पर पहुंच गए हैं.जिला मजिस्ट्रेट के कार्यालय में विशेष ड्यूटी पर तैनात अधिकारी (ओएसडी) सुनील शर्मा ने आईएएनएस को फोन पर बताया कि स्थिति पर काबू पा लिया गया है और नुकसान का आकलन किया जा रहा है.

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
नेपाल पुलिस की गोली से भारतीय नागरिक की मौत, दूसरा लापता, तलाश जारी
गाजियाबाद के रासायनिक कारखाने में आग
नोएडा : हथौड़ा लेकर ATM लूटने की कोशिश, सायरन बजने पर भागे बदमाश
Next Article
नोएडा : हथौड़ा लेकर ATM लूटने की कोशिश, सायरन बजने पर भागे बदमाश
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com