प्रतीकात्मक फोटो.
- सुबह छह बजे बस फतेहाबाद क्षेत्र में डिवाइडर से टकरा गई
- देखते ही देखते बस धू-धू कर जलने लगी, सड़क पर थम गया यातायात
- करीब 30 मिनट बाद आग पर काबू पाया जा सका
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
आगरा:
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर लखनऊ की तरफ से आ रही एक बस में आज यहां अचानक आग लग गई और आग की लपटों में घिरे यात्रियों ने कूदकर जान बचाई. बस में 50 यात्री थे. सभी बालाजी दर्शन करने के लिए जा रहे थे.
सुबह हुए हादसे के बाद करीब एक घंटे तक अफरा-तफरी का माहौल रहा. फतेहाबाद के इंस्पेक्टर वीआर दीक्षित ने बताया कि घटना सुबह छह बजे की है.
लखनऊ से कल रात बालाजी दर्शन करने के लिए निजी बस से ये श्रद्धालु निकले थे. आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर सुबह छह बजे फतेहाबाद क्षेत्र में माइल स्टोन 29 पर बस डिवाइडर से टकरा गई. इसके बाद तेज आवाज के साथ बस में आग लग गई. आग की लपटें तेज होती गईं. बस में सवार यात्री जान बचाने के लिए कूद गए, इसके साथ ही आग की लपटें तेज होती गईं.
लोगों के देखते ही देखते बस धू-धू कर जलने लगी. इसी बीच सूचना पर दमकल कर्मी भी पहुंच गए. उनके पहुंचने तक बस का अधिकांश हिस्सा जल चुका था. करीब 30 मिनट बाद आग पर काबू पाया जा सका. इस घटना के बाद एक्सप्रेसवे के एक हिस्से पर वाहन जहां के तहां थम गए.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
सुबह हुए हादसे के बाद करीब एक घंटे तक अफरा-तफरी का माहौल रहा. फतेहाबाद के इंस्पेक्टर वीआर दीक्षित ने बताया कि घटना सुबह छह बजे की है.
लखनऊ से कल रात बालाजी दर्शन करने के लिए निजी बस से ये श्रद्धालु निकले थे. आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर सुबह छह बजे फतेहाबाद क्षेत्र में माइल स्टोन 29 पर बस डिवाइडर से टकरा गई. इसके बाद तेज आवाज के साथ बस में आग लग गई. आग की लपटें तेज होती गईं. बस में सवार यात्री जान बचाने के लिए कूद गए, इसके साथ ही आग की लपटें तेज होती गईं.
लोगों के देखते ही देखते बस धू-धू कर जलने लगी. इसी बीच सूचना पर दमकल कर्मी भी पहुंच गए. उनके पहुंचने तक बस का अधिकांश हिस्सा जल चुका था. करीब 30 मिनट बाद आग पर काबू पाया जा सका. इस घटना के बाद एक्सप्रेसवे के एक हिस्से पर वाहन जहां के तहां थम गए.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं