विज्ञापन

NDTV EXCLUSIVE: हाफिज का हुक्म मिलते ही निकल पड़ते हैं आतंकी, कश्मीर में टेरर मॉड्यूल पर बड़ा खुलासा, हर बात जानिए

पहलगाम अटैक पर NDTV ने आतंकियों और उनके आकाओं के टेरर मॉड्यूल पर बड़ा खुलासा किया है. कश्मीर घाटी में कैसे यह टेरर मॉड्यूल सक्रिय है और पाकिस्तान में बैठे अपने आका हाफिज सईद के इशारे पर कैसे यह काम करता है, पहलगाम हमले से इसके तार क्यों जुड़ रहे हैं. जानिए हर एक बात...

श्रीनगर:

पहलगाम टेरर अटैक को आतंकियों और उनके आकाओं ने किस तरह अंजाम दिया, कश्मीर घाटी में कैसे उनका मॉड्यूल एक्टिव है और पाकिस्तान में हाफिज सईद तक कैसे इसके तार जुड़े हैं, NDTV इंडिया को इस पर कुछ Exclusive जानकारियां हाथ लगी हैं. NDTV के चार वरिष्ठ रिपोर्टरों की टीम पहलगाम हमले के बाद से ही कश्मीर घाटी में मौजूद है. आतंकियों के इस मॉड्यूल का पूरा सिस्टम हैरान करता है. इसके मुताबिक आतंकी बड़ा हमला करते हैं और फिर जंगलों में अंडरग्राउंड हो जाते हैं. वे चुपचाप वक्त बिताते हैं. पाकिस्तान से उनके आका कुछ वक्त बाद उनको हुक्म देते हैं और फिर वे नए टास्क पर निकल पड़ते हैं. पहलगाम में जिन आतंकियों ने 26 सैलानियों को मारा, वे भी इसी मॉड्यूल का हिस्सा हैं. मुंबई हमले के मास्टरमाइंडर और लश्कर चीफ हाफिज सईद पाकिस्तान में बैठकर इस मॉड्यूल का सुप्रीम कमांडर है.    

आतंकी मॉड्यूल पर NDTV के खुलासे की 5 बड़ी बातें
 

  • पहलगाम हमले में शामिल पाकिस्तानी आतंकियों का मॉड्यूल काफी समय से घाटी में एक्टिव है.
  • मॉड्यूल से जुड़े आतंकी पहले भी कई हमले कर चुके हैं. सोनमर्ग , बूटा पथरी ,गांदरबल जैसे कई इलाकों में किए आतंकी हमलों में इसी मॉड्यूल का हाथ है.
  • अक्टूबर 2024 में बूटा पथरी में आतंकी हमले में सेना के 2 जवानों समेत 4 लोग मारे गए थे.
  • लश्कर से जुड़ा आतंकी जुनैद अहमद भट्ट कुलगाम का रहने वाला था और A+ कैटेगरी का आतंकी था.
  • घाटी में एक बड़े हमले के बाद ये आतंकी अंडरग्राउंड हो जाते हैं, जंगलों में रहते हैं.
  • फिर दुबारा जब इन्हें पाकिस्तानी हैंडलर हमले का आदेश देते हैं तो फिर ये अगला हमला करते हैं
  • इस मॉड्यूल को सीधे पाकिस्तान में बैठा लश्कर का चीफ हाफिज सईद और डिप्टी चीफ सैफुल्ला हैंडल कर रहे हैं

एनडीटीवी को ग्राउंड जीरो पर जाकर मिली आतंकी मॉड्यूल की कुछ और जानकारियां भी बेहद हैरान करती हैं. यह पहलगाम अटैक पर आतंकियों और उनके पाकिस्तानी आकाओं का हर राज खोलती हैं. इसमें पता चलता है कि आतंकियों का ये खतरनाक मॉड्यूल घाटी में काफी लंबे वक्त से एक्टिव है. पहले भी कई हमलों को यह अंजाम दे चुका है. सोनमर्ग, बूटा पथरी, गांदरबल जैसे कई इलाकों में किए आतंकी हमलों में इसी मॉड्यूल का हाथ बताया जा रहा है. अक्टूबर 2024 में बूटा पथरी में आतंकी हमले में सेना के 2 जवानों समेत 4 लोगों की मौत हुई थी.

सोनमर्ग हमले के बाद मारा गया था इस मॉड्यूल का एक आतंकी

अक्टूबर 2024 में ही सोनमर्ग में एक बड़ा आतंकी हमला हुआ था. जिसमें टनल में काम कर रहे 6 मजदूर और एक डॉक्टर की मौत हो गई थी. सोनमर्ग में हुए हमले के बाद दिसम्बर 2024 में सुरक्षाबलों ने दाचीगाम में इस मॉड्यूल के एक आतंकी जुनैद अहमद भट्ट को मार गिराया था. लश्कर से जुड़ा आतंकी जुनैद अहमद भट्ट कुलगाम का रहने वाला था और A+ कैटेगरी का आतंकी था.

Latest and Breaking News on NDTV

लश्कर ए तैयबा का ये मॉड्यूल बेहद खतरनाक

इस ऑपरेशन में इस मॉड्यूल के बाकी आतंकी भाग गए थे. लश्कर ए तैयबा का ये मॉड्यूल बेहद खतरनाक है. इस मॉड्यूल में शामिल आतंकी हाइली ट्रेंड है. घाटी में एक बड़े हमले के बाद ये अंडर ग्राउंड हो जाते हैं और फिर छिपकर घने जंगलों में ही रहते हैं. फिर दुबारा जब इन्हें पाकिस्तानी हैंडलर हमले का आदेश देते हैं तो फिर ये अगला हमला करने के लिए बाहर आते हैं. इस मॉड्यूल में अधिकतर FT यानि फॉरेन टेररिस्ट है

Latest and Breaking News on NDTV

टेरर मॉड्यूल ने कब कब किए हमले 

  • पहलगाम हमले में शामिल पाकिस्तानी आतंकियों का ये मॉड्यूल भारत को पहलगाम से पहले भी काफी जख्म दे चुके है. सोनमर्ग,बूटा पथरी, गांदरबल जैसे कई इलाकों में किए आतंकी हमलों में इसी मॉड्यूल का हाथ था..
  • सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक अक्टूबर 2024 में बूटा पथरी में आतंकी हमले में सेना के 2 जवानों समेत 4 लोग मारे गए थे.

  • इसके साथ ही अक्टूबर 2024 में ही सोनमर्ग में एक बड़ा आतंकी हमला हुआ था, जिसमें टनल में काम कर रहे 6 मजदूर और एक डॉक्टर मारा गया.

  • सोनमर्ग में हुए हमले के बाद दिसम्बर 2024 में सुरक्षाबलों ने दाचीगाम में इस मॉड्यूल के एक आतंकी जुनैद अहमद भट्ट को मार गिराया था.

  • लश्कर से जुड़ा आतंकी जुनैद अहमद भट्ट कुलगाम का रहने वाला था और A+ कैटेगरी का आतंकी था.

  • इस ऑपरेशन में इस मॉड्यूल के बाकी आतंकी भाग गए थे, लश्कर ए तैयबा का ये मॉड्यूल बेहद खतरनाक है.

  • इस मॉड्यूल में शामिल आतंकी हाइली ट्रेंड है, घाटी में एक बड़े हमले के बाद ये अंडर ग्राउंड हो जाते हैं. जंगलों में रहते है.

Latest and Breaking News on NDTV

 लश्कर से जुड़ा आतंकी जुनैद अहमद भट्ट कुलगाम का रहने वाला था और A+ कैटेगरी का आतंकी था.

ये भी पढ़ें: I Love You, आप मेरे सबसे अच्छे दोस्त हो...आतंकी हमले में पिता को खोने वाले मासूम बेटे का दर्द चीर देगा सीना

Latest and Breaking News on NDTV

इस आतंकी मॉड्यूल में कुछ कश्मीरी लड़के भी शामिल

मॉड्यूल में कुछ कश्मीर के लड़के भी शामिल है. इसके साथ कश्मीर के कुछ OGW (ओवर ग्राउंड वर्कर्स भी शामिल है). इस मॉड्यूल को सीधे पाकिस्तान में बैठा लश्कर का चीफ हाफिज सईद और डिप्टी चीफ सैफुल्ला हैंडल कर रहे है. इसके पीछे पाकिस्तानी सेना और खुफिया एजेंसी ISI का हाथ है. अब इस गुट के 4 - 5 आतंकियों को तलाश है, जिनमें हाशिम मूसा, अली भाई उर्फ तल्हा, हुसैन ठोकर है.

Latest and Breaking News on NDTV

ये भी पढ़ें: सिर पर लगे थे कैमरे, क्या आतंकी अपने आकाओं को LIVE दिखा रहे थे कत्लेआम

पहलगाम में कैसे मारा सैलानियों को

आतंकियों ने घाटी के मशहूर स्पॉट पहलगाम की बैसरन घाटी में तीन जगहों पर फायरिंग की. एक जगह पर 5 लोगों को इकठ्ठा कर एक साथ मारा गया. एक जगह मैदान में 2 लोगों को मारा. बाकी लोगों को घाटी के आसपास जो फैंसिंग है, उन्हें वहां मारा गया. फैंसिंग कूदकर जो लोग भी भागे वो बच गए. मारने से पहले आतंकियों ने लोगों से बात भी की. ये आतंकी हाइडआउट में छिपते हैं. जंगलों में इस मॉड्यूल के आतंकी एक खास तरह के हाइडआउट हैं. गुरुवार को सुरक्षा बलों ने एक ऐसे ही हाइड आउट का भंडाफोड़ किया.

Latest and Breaking News on NDTV

 पहलगाम में 22 अप्रैल के दिन सैलानियों से भरी घाटी में आतंकवादियों ने 26 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी.

पहलगाम हमले पर पीएम मोदी की ललकार

पहलगाम आतंकी हमले पर गुरुवार को बिहार की रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकियों को चेतावनी देते हुए सख्त लहजे में कहा था कि आतंकियों, उनके हैंडलर्स और समर्थकों का पीछा किया जाएगा और दुनिया के किसी भी कोने में उनसे बदला लिया जाएगा. आतंकियों से ऐसा बदला लिया जाएगा जिसकी कल्पना तक नहीं की होगी. आतंकवादियों का पता लगाने और उनकी तलाश के लिए पहलगाम के बैसरन मैदान में चौथे दिन भी बड़े पैमाने पर आतंकवाद विरोधी अभियान जारी रहा. जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर कुछ जगहों पर पाकिस्तानी सेना ने फायरिंग की, जिसका भारतीय सेना ने प्रभावी ढंग से जवाब दिया. आतंकवादियों द्वारा 26 नागरिकों की नृशंस हत्या के बाद दोनों देशों के बीच तनाव नए स्तर पर पहुंच गया है.

पहलगाम में आतंकियों ने भारत की आत्मा पर हमला करने का दुस्साहस किया है. मैं स्पष्ट शब्दों में कहना चाहता हूं कि इस हमले की साजिश रचने वालों को उनकी कल्पना से भी बड़ी सजा मिलेगी. आंतकियों की बची-खुची जमीन भी मिट्टी में मिला दी जाएगी.

पीएम मोदी की आतंकियों को चेतावनी

पहलगाम हमले को लेकर देश पूरे देश में आक्रोश देखने को मिल रहा है. देश का हर नागरिक इस वक्त बदले की आग में जल रहा है. कल बिहार रैली में पीएम मोदी ने साफ कर दिया कि आतंकियों को किसी हाल बख्शा नहीं जाएगा. वहीं पूरे देश में इस कायराना हमले के खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं. जम्मू-कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक देशभर में लोगों कैंडल मार्च निकाल रहे हैं और आतंकी हमले में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि दे रहे हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: