विज्ञापन
This Article is From Dec 29, 2022

चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश विधान परिषद की पांच सीटों पर चुनावों की घोषणा की, 30 जनवरी को होगी वोटिंग

विधान परिषद की इन सीटों में स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र हैं जिनके सदस्यों का कार्यकाल 12 फरवरी 2023 को समाप्त हो रहा है

चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश विधान परिषद की पांच सीटों पर चुनावों की घोषणा की, 30 जनवरी को होगी वोटिंग
उत्तर प्रदेश विधानसभा.
लखनऊ:

उत्तर प्रदेश विधान परिषद की पांच सीटों के लिए चुनाव की घोषणा गुरुवार को कर दी गई. इसके लिए 30 जनवरी को मतदान कराया जाएगा. यूपी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से जारी बयान के मुताबिक भारत निर्वाचन आयोग ने विधान परिषद की पांच सीटों के लिए कार्यक्रम घोषित कर दिया है. इन सीटों में स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र हैं जिनके निर्वाचित सदस्यों का कार्यकाल 12 फरवरी 2023 को समाप्त हो रहा है.

निर्वाचन की अधिसूचना पांच जनवरी को जारी होगी. नामांकन 12 जनवरी तक दाखिल किया जाएगा जबकि 16 जनवरी तक नाम वापस लिया जा सकते हैं. मतदान तीस जनवरी को होगा तथा मतगणना दो फरवरी को होगी.

बयान के मुताबिक जिन सदस्यों का नामांकन 12 फरवरी को समाप्त हो रहा हैं, उनमें गोरखपुर फैजाबाद खंड स्नातक क्षेत्र के देवेंद्र प्रताप सिंह, कानपुर खंड स्नातक क्षेत्र के अरूण पाठक, बरेली मुरादाबाद खंड स्नातक क्षेत्र के जयपाल सिंह व्यस्त, इलाहाबाद झांसी खंड शिक्षक क्षेत्र के सुरेश कुमार त्रिपाठी और कानपुर खंड शिक्षक क्षेत्र के राजबहादुर सिंह चंदेल शामिल हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com