विज्ञापन
This Article is From May 02, 2024

बुलंदशहर में अंधविश्वास के चलते युवक को गंगा में बांधकर कराया इलाज

मृतक युवक अपने परिजनों का सबसे अजीज था, इसलिए उसके परिजनों ने उसके शव को गंगा नदी के किनारे ले जाकर बांध दिया. लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी.

बुलंदशहर में अंधविश्वास के चलते युवक को गंगा में बांधकर कराया इलाज
प्रतीकात्मक तस्वीर ( फाइल फोटो )

सोचकर हैरानी होती है कि कैसे 21वीं शताब्दी के तकनीकी युग में भी लोग आंख मूंदकर अंधविश्वास पर भरोसा कर लेते हैं. मामला बुलंदशहर का है, जहां एक युवक को जहरीले सांप ने काट लिया, जिससे उसकी मौत हो गई, लेकिन उसके परिजनों को किसी ने यह बता दिया कि अगर आप इसके शव को गंगा में बांधकर रखेंगे, तो उसकी जान बच सकती है.

मृतक युवक अपने परिजनों का सबसे अजीज था, इसलिए उसके परिजनों ने उसके शव को गंगा नदी के किनारे ले जाकर बांध दिया. लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी. इसके बाद उसके परिजनों ने अवंतिका देवी घाट पर उसका अंतिम संस्कार कर दिया. बीते 26 अप्रैल को गांव जयरामपुर कुदेना का रहना वाला (20) मोहित कुमार मतदान करने के बाद खेत पर चला गया था. इस दौरान उसे सांप ने काट लिया, जिसकी सूचना उसने परिजनों को दी.

परिजन उसे इलाज के लिए डॉक्टर के पास ले गए. आराम न मिलने पर परिजन उसे झाड़-फूंक के लिए ले गए, लेकिन उसकी हालत और अधिक बिगड़ती चली गई. कुछ लोगों ने परिजनों को बताया कि सांप काटे व्यक्ति के शरीर को गंगा में रखने पर जहर उतर जाता है. इस अंधविश्वास में आकर परिजनों ने युवक के शरीर को गंगा में रख दिया. उसके शव को बांधकर नदी में रख दिया और उसे पुल के खंभे से बांध दिया. सांस वापस न आने पर बाद में उसका अंतिम संस्कार किया गया.

ये भी पढ़ें : मनीष सिसोदिया ने जमानत के लिए दिल्ली हाई कोर्ट का किया रुख

ये भी पढ़ें : पीएम मोदी को धर्मेंद्र प्रधान ने दी ये गारंटी, जानें NDTV से क्या कहा

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com