विज्ञापन

फैंसीडिल और कोल्ड्रिफ अलग-अलग... कप सिरप से बच्चों की मौतों पर मास्टरमाइंड शुभम की सफाई

शुभम ने कहा कि जिस सिरप से बच्चों की मौत हुई थी, वह कोल्ड्रिफ कप सिरप है, जिसे दूसरी फार्मा कंपनी ने बनाया है.शुभम ने कहा कि फैंसीडिल और कोल्ड्रिफ दो अलग-अलग दवाएं हैं. फैंसीडिल एडल्ट की दवा है, जो कि बच्चों के लिए नहीं है. इसीलिए इस सिरप से किसी बच्चे की मौत नहीं हुई है.

फैंसीडिल और कोल्ड्रिफ अलग-अलग... कप सिरप से बच्चों की मौतों पर मास्टरमाइंड शुभम की सफाई
कोडिनयुक्त कप सिरप मामले में मास्टरमाइंड की सफाई.
  • फरार मास्टरमाइंड शुभम जायसवाल ने कोडीनयुक्त कफ सिरप मामले में लगाए आरोपों को झूठ करार दिया है.
  • शुभम ने फैंसीडिल सिरप को नशीली या प्रतिबंधित दवा से अलग बताया और अपनी सफाई वीडियो में दी है.
  • प्रवर्तन निदेशालय ने शुभम के घर नोटिस चस्पा किया है लेकिन अभी तक उसकी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

कोडिनयुक्त नशीले कफ सिरप मामले में फरार सरगना शुभम जायसवाल पर पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है.  एक तरफ उसने इलाहाबाद हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया तो वहीं दूसरी तरफ उसकी सफाई भी सामने आई है. कप सिरप मामले के मास्टरमाइंड शुभम ने एक वीडियो जारी कर पूरे मामले पर अपना पक्ष रखा है. 

ये भी पढ़ें- कोडीनयुक्त कफ सिरप केस: सरगना शुभम को मिलेगी गिरफ्तारी से राहत? इलाहाबाद HC से FIR रद्द करने की मांग

फरार मास्टरमाइंड की सफाई

बता दें कि मास्टरमाइंड शुभम को एजेंसियां लगातार तलाश रही हैं लेकिन वह फरार चल रहा है. जिसके बाद प्रवर्तन निदेशालय ने उसके घर पर नोटिस भी चस्पा कर दिया है. लेकिन अब तक उसका कोई सुराग हाथ नहीं लग सका है. इस बीच शुभम जायसवाल ने वीडियो जारी कर अपने ऊपर लग रहे आरोपों पर सफाई दी है.

आरोपी शुभम की मीडिया और नेताओं से खास अपील

शुभम का कहना है कि पिछले एक महीने से न्यूज चैनल्स और सोशल मीडिया और बड़े-बड़े नेताओं की प्रेस कॉन्फ्रेंस में उसके बारे में ये बोला जा रहा है कि उसने जहरीला सिरप बेचा है. वह इस तरह की दवाओं को खरीदता और बेचता था. उसकी तरफ से बेचे गए कप सिरप से बच्चों की मौत हुई है और भी कई तरह की बातें उसके बारे में फैलाई जा रही हैं. 

Latest and Breaking News on NDTV

मैंने ऐसा कुछ नहीं किया

संसद में भी ये बात उठाई गई है कि यूपी और बनारस में उसकी तरफ से ऐसी दवाएं बेची गई हैं, जो कि प्रतिबंधित हैं और नशीली हैं. शुभम का कहना है  कि ये सभी बातें झूठ हैं. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव समेत अन्य नेताओं ने भी कहा है कि उसने जहरीली दवाएं बेची हैं. खांसी है तो उस सिरप को न लें. शुभम ने सफाई देते हुए कहा कि मैंने ऐसा कोई काम नहीं किया है.

शुभम ने फैंसीडिल कप सिरप दिखाते हुए कहा कि यह एबर्ट हेल्थ केयर का है. यह एक मल्टीनेशनल कंपनी है.. यह कप सिरप न तो प्रतिबंधित है और न ही जहरीला है. न ही ये किसी भी तरह के नशे की श्रेणी में आता है. भृउसके पास सरकार की तरफ से जारी डॉक्युमेंट्स भी हैं. ये एक नॉर्मल कैटेगरी की दवा है. जिसे कफ होने पर लिया जाता है. 

फैंसीडिल कप सिरप से नहीं हुई बच्चों की मौत

शुभम ने कहा कि जिस सिरप से बच्चों की मौत हुई थी, वह कोल्ड्रिफ कप सिरप है, जिसे दूसरी फार्मा कंपनी ने बनाया है.शुभम ने कहा कि फैंसीडिल और कोल्ड्रिफ दो अलग-अलग दवाएं हैं. फैंसीडिल एडल्ट की दवा है, जो कि बच्चों के लिए नहीं है. इसीलिए इस सिरप से किसी बच्चे की मौत नहीं हुई है. शुभम ने अखिलेश यादव से अपील करते हुए कहा कि इस तरह की बातें न फैलाएं और न ही लोगों को इस भ्रम में डालें कि यूपी या बनारस में ऐएसी दवा बेची गई, जिससे बच्चों की मौत हो गई.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com