विज्ञापन
This Article is From Dec 29, 2016

अखिलेश ने रेल हादसे के घायलों को आर्थिक मदद का ऐलान किया

अखिलेश ने रेल हादसे के घायलों को आर्थिक मदद का ऐलान किया
कानपुर के निकट रूरा स्टेशन के पास सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस के 15 डिब्बे पटरी से उतर गए
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बुधवार को कानपुर के पास हुई रेल दुर्घटना पर दुख जाहिर करते हुए गंभीर रूप से घायल यात्रियों को 50 हजार रुपये तथा मामूली रूप से जख्मी लोगों को 25 हजार रुपये बतौर सहायता देने की घोषणा की.

राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने इस आशय की जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री ने ट्रेन हादसे में घायल यात्रियों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हुए अधिकारियों को घायल यात्रियों के उपचार की पर्याप्त व्यवस्था कराने के निर्देश दिए हैं.

अखिलेश ने आगाह किया है कि घायल यात्रियों के इलाज में किसी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए. उन्होंने अधिकारियों को रेलवे प्रशासन को हरसंभव सहयोग प्रदान करने के निर्देश भी दिए हैं.

गौरतलब है कि कानपुर के निकट रूरा स्टेशन के पास सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस के 15 डिब्बे पटरी से उतर गए. रेलवे के अनुसार हादसे में 52 लोगों के घायल होने की सूचना है. वहीं, स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि मामूली रूप से घायल करीब 65 यात्रियों को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से घर भेज दिया गया है.

इस रेल मार्ग पर पिछले करीब पांच सप्ताह में यह दूसरी दुर्घटना है. पिछला हादसा 20 नवंबर को पुखरायां में हुआ था, जिसमें 150 से ज्यादा लोग मारे गए थे और करीब 200 अन्य घायल हुए थे.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
नेपाल पुलिस की गोली से भारतीय नागरिक की मौत, दूसरा लापता, तलाश जारी
अखिलेश ने रेल हादसे के घायलों को आर्थिक मदद का ऐलान किया
नोएडा : हथौड़ा लेकर ATM लूटने की कोशिश, सायरन बजने पर भागे बदमाश
Next Article
नोएडा : हथौड़ा लेकर ATM लूटने की कोशिश, सायरन बजने पर भागे बदमाश
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com