- बरेली विकास प्राधिकरण ने मौलाना तौकीर के करीबी मोहम्मद आरिफ की अवैध मार्केट पर बुलडोजर एक्शन
- जगतपुर इलाके में मोहम्मद आरिफ की दो मंजिला मार्केट और पीटर इंग्लैंड शोरूम अवैध निर्माण थे
- धारा 144 पूरे इलाके में लागू कर प्रशासन ने दुकानदारों को सामान निकालने का समय दिया
26 सितंबर को मौलाना तौकीर के आवाहन पर हुए बवाल के बाद बरेली प्रशासन एक बार फिर एक्शन में आ गया है. बरेली विकास प्राधिकरण ने शुक्रवार को मौलाना तौकीर के करीबी माने जाने वाले मोहम्मद आरिफ की मार्केट पर बुलडोजर एक्शन हो रहा है. जानकारी के अनुसार, जगतपुर इलाके में मोहम्मद आरिफ की दो दर्जन से अधिक दुकानों वाली दो मंजिला मार्केट और पीटर इंग्लैंड शोरूम की बिल्डिंग अवैध तरीके से बनाई गई थी.
🔴 #BREAKING | बरेली में तौकीर के करीबी आरिफ के खिलाफ बुलडोजर एक्शन#Bareilly | @AnjeetLive | @ranveer_sh pic.twitter.com/OUz9bTbnlf
— NDTV India (@ndtvindia) November 22, 2025

इलाके में धारा 144 लागू
बरेली विकास प्राधिकरण की टीम दलबल के साथ मौके पर पहुंची और कार्रवाई शुरू कर दी. कार्रवाई के दौरान दुकानदारों ने विरोध जताया, जिसके बाद प्रशासन ने उन्हें सामान निकालने के लिए कुछ घंटे का समय दिया. समय पूरा होने के बाद बुलडोजर से मार्केट को गिराया जाएगा. इस दौरान पूरे इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई है. प्राधिकरण का कहना है कि यह कार्रवाई मानकों के विरुद्ध बने निर्माणों पर की जा रही है.

कोर्ट का भी FIR रद्द करने से इंकार
कुछ दिन पहले ही इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने 25 सितंबर को बरेली में हुई हिंसा के मामले में दर्ज एफआईआर रद्द करने से इनकार कर दिया है. इस हिंसा में पुलिस बल पर कथित तौर पर पत्थरों और तेजाब की बोतलों से हमला किया गया था. न्यायमूर्ति अजय भनोट और न्यायमूर्ति गरिमा प्रसाद की खंडपीठ ने अदनान नामक व्यक्ति की याचिका यह कहते हुए निस्तारित कर दी कि याचिकाकर्ता अन्य कानूनी विकल्पों इस्तेमाल कर सकता है.

राज्य सरकार की क्या दलील
हिंसा में आरोपी और FIR में नामजद अदनान ने बरेली हिंसा मामले में 26 सितंबर, 2025 को बरेली जिले के बारादरी पुलिस थाने में दर्ज एफआईआर रद्द करने का अनुरोध किया था. हालांकि, राज्य सरकार के वकील ने इस याचिका का यह कहते हुए विरोध किया कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने वाले पुलिस बल पर हुआ यह हमला राज्य के अधिकारियों और कानून के शासन के सामने एक गंभीर खतरा पैदा करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं