
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के एक परिवार की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गई, जब सुहागरात पर ही दूल्हा और दुल्हन की मौत (Bride and Groom Death) हो गई. यह स्तब्ध कर देने वाली घटना अयोध्या की है. यहां पर सात मार्च को शादी थी और आठ मार्च को दुल्हन विदा होकर ससुराल आई थी. हालांकि बीती रात सुहागरात पर ही दोनों की संदिग्ध मौत हो गई. आज शादी के बाद प्रीतिभोज होना था और परिवार उसे लेकर तैयारी में जुटा था कि दूल्हा-दुल्हन की मौत से घर में मातम छा गया है. वहीं पूरे इलाके में इसी घटना की चर्चा है.
जानकारी के मुताबिक, यह घटना अयोध्या के थाना कैंट के सहादतगंज मुरावन टोला की है. यहां के एक घर में हर कोई शादी की खुशियां मना रहा था. खुशी के मौके पर पूरे घर को शानदार ढंग से सजाया गया था. परिवार के लोग शादी के बाद प्रीतिभोज की तैयारी कर रहे थे. हालांकि सुबह सात बजे तक जब दूल्हा-दुल्हन का दरवाजा नहीं खुला तो परिजनों को शक हुआ. घरवालों ने दरवाजा खटखटाया. हालांकि कोई जवाब नहीं मिला.

दरवाजा तोड़कर देखा तो उड़ गए होश
इसके बाद घबराए परिजनों ने दरवाजा तोड़ दिया और कमरे में उन्होंने जो देखा उससे उनके होश उड़ गए. कमरे में दुल्हन बिस्तर पर मृत पड़ी थी तो दूल्हा छत के हुक से लटका हुआ था. आनन फानन में पुलिस और लड़की के घरवालों को सूचना दी गई. साथ ही तुरंत दोनों को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद ही परिवार में मातम छा गया है.
दूल्हे के भाई दीपक ने बताया कि हम लोग सब्जी लेने के लिए मंडी चले गए थे. मंडी में ही घर से फोन आया कि जल्दी आओ. यहां आए तो देखा कि प्रदीप फांसी पर लटका है. उन्होंने बताया कि परिवार में किसी भी तरह की कोई नाराजगी नहीं थी.

बेटी की मां का रो-रोकर बुरा हाल
सात मार्च को प्रदीप की शादी हुई थी और आठ मार्च को दुल्हन की विदाई हुई थी. आज उनके रिसेप्शन की तैयारी चल रही थी, लेकिन इस दर्दनाक हादसे ने खुशियों को मातम में बदल दिया. बेटी की मौत की खबर सुनकर मां का रो-रोकर बुरा हाल है.
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस के मुताबिक, रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह का खुलासा हो पाएगा.

सांसद ने घटना को बताया दुखद
एसएसपी राज करण ने बताया कि पुलिस फिलहाल हर एंगल से मामले की जांच कर रही है. यह आत्महत्या है या फिर कोई और वजह यह पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के आने के बाद ही साफ हो पाएगा.
समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद भी घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने इस घटना को दुखद और दर्दनाक बताया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं