विज्ञापन

यूपी में डीएनए पर दंगल, ब्रजेश पाठक और अखिलेश की लड़ाई सोशल मीडिया के बाद अब सड़कों पर उतरी

लखनऊ में कई चौक चौराहों पर आज सवेरे ही अखिलेश यादव माफ़ी मांगों के पोस्टर लग गए हैं. अखिलेश यादव के घर के आस पास भी ऐसे होर्डिंग्स है.

यूपी में डीएनए पर दंगल, ब्रजेश पाठक और अखिलेश की लड़ाई सोशल मीडिया के बाद अब सड़कों पर उतरी
लखनऊ:

गोल बदला तो गोल पोस्ट भी बदल गए हैं. अब तक तो डीएनए पर झगड़ा था. अब इस झगड़े का एजेंडा भी बदल गया है. लखनऊ की सड़कों पर इस नए एजेंडे का एलान हो चुका है. बीजेपी के लोग मिशन में जुट गए हैं. अखिलेश यादव माफ़ी मांगो वाला कैंपेन तैयार है. तैयारी तो विरोधी पार्टी की भी है. अखिलेश के लोग भी स्वास्थ्य विभाग की पोल पट्टी खोलने निकल पड़े हैं. सोशल मीडिया से लेकर तमाम तरह के औजार और हथियार जुटाए गए हैं. 

पाठक को मिला सीएम योगी आदित्यनाथ का साथ

यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव और डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का झगड़ा ख़त्म नहीं होने वाला है. कल तक तो लग रहा था मामला अब द एंड की ओर है. अखिलेश यादव ने भी इस बात का एलान कर दिया था. पर बात अब और आगे बढ़ चुकी है. विवाद डीएनए पर शुरू हुआ था. ब्रजेश पाठक ने भी इस मुद्दे पर कई तीर छोड़े. तो जवाब अखिलेश की तरफ से भी आया. बीच में सीएम योगी आदित्यनाथ भी पाठक के समर्थन में आए. 

लखनऊ में लगे पोस्टर

लखनऊ में कई चौक चौराहों पर आज सवेरे ही अखिलेश यादव माफ़ी मांगों के पोस्टर लग गए हैं. अखिलेश यादव के घर के आस पास भी ऐसे होर्डिंग्स है. बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने सड़क किनारे माहौल बना दिया है. कोशिश ये बताने की है कि समाजवादी पार्टी के लोग गुंडागर्दी करते हैं. गाली गलौज करते हैं. माफ़ी तो गलती करने पर होती है. बीजेपी ने यूपी में घोषणा कर दी है कि अखिलेश ने गलती की है. गलती ब्रजेश पाठक से पंगा लेकर. तो माफ़ी तो मांगनी ही पड़ेगी. 

अखिलेश के समर्थन में उतरे उनके समर्थक

तैयारी समाजवादी पार्टी की भी है. अखिलेश यादव के लोग काम पर लग गए हैं. कल ही समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष ने इसका एलान कर दिया था. स्वास्थ्य विभाग को लेकर सवालों की लंबी लिस्ट बन गई है. समाजवादी पार्टी के लोगों को डिप्टी सीएम के मंत्रालय की पोल खोल करने के लिए कहा गया है. सोशल मीडिया में स्वास्थ्य विभाग की गड़बड़ियां दिखाने के लिए वीडियो जुटाए जा रहे हैं. ब्रजेश पाठक से चल रहे झगड़े में अखिलेश ने खुद ही कल युद्ध विराम की घोषणा की थी. पर अब उनका मन बदल गया है. 

ब्रजेश पाठक ने अखिलेश यादव पर साधा निशाना

आज फिर से शुरुआत डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने की. उन्होंने अखिलेश यादव के खिलाफ लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा है. डीएनए के बहाने मुजफ्फरनगर दंगों से लेकर अखिलेश राज से जुड़ी कई विवादों का ज़िक्र कर दिया. अतीक अहमद से लेकर मुख्तार अंसारी जैसे माफिया डॉनों को संरक्षण देने का आरोप लगाया. अब तक तो लड़ाई सोशल मिडिया में थी. कहीं ऐसा न हो कि ये युद्ध सड़कों पर आ जाए.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com