- भाजपा की उत्तर प्रदेश कार्यकारिणी की सदस्य थीं आशा सिंह
- चंदौसी-अलीगढ़ मार्ग पर हुई सड़क दुर्घटना में हो गई मौत
- आशा सिंह की कार रविवार को अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उत्तर प्रदेश कार्यकारिणी की सदस्य आशा सिंह का चंदौसी-अलीगढ़ मार्ग पर सड़क दुर्घटना में निधन हो गया. बता दें, आशा सिंह की कार रविवार को अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई थी. पुलिस ने कहा कि कार तेज गति से चलाई जा रही थी और संभवत: चालक को झपकी आ गई होगी, जिसके चलते पेड़ से टकराने की घटना हुई. सर्कल अधिकारी के. के. सरोज ने कहा, 'आशा सिंह को तुरंत अस्पताल ले जाया गया लेकिन, डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.' कार चालक ने भी उपचार के दौरान दम तोड़ दिया और आशा सिंह के भाई पुष्पेंद्र दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए.
वृंदावन घूमने आए 42 स्कूली बच्चों की ढाबे के खाने से तबियत बिगड़ी, एक दर्जन की हालत गंभीर
बता दें, आशा सिंह राजस्थान के मेहंदीपुर बालाजी के दर्शन करने के बाद घर लौट रहे थे. भाजपा नेता ने 2016 में मुरादाबाद-बिजनौर सीट पर भाजपा के टिकट पर विधान परिषद चुनाव लड़ा था, लेकिन समाजवादी पार्टी (सपा) के उम्मीदवार से हार गई थीं. भाजपा में शामिल होने से पहले 44 साल की आशा सपा के साथ थीं.
उत्तर प्रदेश: पुलिस कर्मी ने कथित तौर पर की आत्महत्या, पेड़ से लटका मिला शव
उन्हें 2012 में नगरपालिका अध्यक्ष चुनाव के लिए सपा उम्मीदवार घोषित किया गया था. हालांकि घोषणा के तीन दिन बाद ही पार्टी ने अपना उम्मीदवार बदल दिया था. सपा में शामिल होने से पहले आशा सिंह 2007 से 2009 तक बहुजन समाज पार्टी (बसपा) में रहीं.
Video: कमलेश तिवारी हत्याकांड: पीड़ित परिवार ने सीएम योगी से की मुलाकात
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं