विज्ञापन
This Article is From Dec 24, 2019

साथियों की गिरफ्तारी के विरोध में बीएचयू के छात्र ने नहीं ली डिग्री

एमए हिस्ट्री ऑफ आर्ट के छात्र रजत सिंह ने कहा कि हम ऐसे सभी सांप्रदायिक कानून का विरोध करते हैं जो विघटनकारी हैं

साथियों की गिरफ्तारी के विरोध में बीएचयू के छात्र ने नहीं ली डिग्री
बीएचयू में दीक्षांत समारोह आयोजित हुआ.
वाराणसी:

काशी हिंदू विश्वविद्यालय के 101 वें दीक्षांत समारोह में एक छात्र ने अपनी डिग्री लेने से इनकार कर दिया, इसलिए क्योंकि उसके अन्य साथी सीएए और एनआरसी के विरोध प्रदर्शन के दौरान गिरफ्तार कर लिए गए हैं. एमए हिस्ट्री ऑफ आर्ट के छात्र रजत सिंह ने डिग्री लेने से मना करते हुए कहा कि हम ऐसे सभी सांप्रदायिक कानून का विरोध करते हैं जो विघटनकारी हैं.

बीती 19 तारीख को जिला प्रशासन ने रजत सिंह के साथियों को सीएए-एनआरसी कानून के विरोध में शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने पर पुलिस ने जेल भेज दिया था. बनारस के प्रदर्शन में किसी भी प्रकार की कोई हिंसा नहीं हुई थी इसके बावजूद पुलिस ने बीएचयू के छात्रों को डराने के लिए फर्जी मुकदमे लगाए हैं.

आज गिरफ्तार हुए छात्रों को भी इस दीक्षांत में शामिल होना था और उन्हें भी डिग्री लेनी थी, मगर वे जेल में हैं. रजत सिंह ने कहा कि उनसे विश्वविद्यालय को कोई मतलब नहीं है, इसलिए मैंने भी अपनी डिग्री नहीं ली है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
नेपाल पुलिस की गोली से भारतीय नागरिक की मौत, दूसरा लापता, तलाश जारी
साथियों की गिरफ्तारी के विरोध में बीएचयू के छात्र ने नहीं ली डिग्री
नोएडा : हथौड़ा लेकर ATM लूटने की कोशिश, सायरन बजने पर भागे बदमाश
Next Article
नोएडा : हथौड़ा लेकर ATM लूटने की कोशिश, सायरन बजने पर भागे बदमाश
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com