
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को हरिद्वार, देहरादून, नैनीताल और उधम सिंह नगर में स्थित विभिन्न स्थानों के नाम में परिवर्तन की घोषणा की थी. मुख्यमंत्री ने कहा था कि विभिन्न स्थानों के नाम में परिवर्तन जन भावना और भारतीय संस्कृति व विरासत के अनुरूप किया जा रहा है. इससे लोग भारतीय संस्कृति और इसके संरक्षण में योगदान देने वाले महापुरुषों से प्रेरणा ले सकेंगे. अब इस मुद्दे पर समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने तंज कसा है. अखिलेश यादव ने कहा है कि उत्तराखंड का नाम भी उत्तराखंड 2 कर दीजिए.
#WATCH | Delhi: 'Uttarakhand ka naam bhi Uttar Pradesh-2 kar dijiye' says Samajwadi Party MP Akhilesh Yadav when asked about Uttarakhand CM's announcement of renaming 11 places in 4 districts of the state pic.twitter.com/KsLUiCqojh
— ANI (@ANI) April 1, 2025
इन जगहों का बदला है नाम
मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुसार, हरिद्वार जनपद में औरंगजेबपुर का शिवाजी नगर, गाजीवाली का आर्य नगर, चांदपुर का ज्योतिबा फुले नगर, मोहम्मदपुर जट का मोहनपुर जट, खानपुर कुर्सली का अंबेडकर नगर, इंदरीशपुर का नंदपुर, खानपुर का श्री कृष्णपुर, अकबरपुर फाजलपुर का नाम विजयनगर किया गया है. देहरादून जनपद में मियांवाला का रामजी वाला, पीरवाला का केसरी नगर, चांदपुर खुर्द का पृथ्वीराज नगर, अब्दुल्ला नगर का नाम दक्ष नगर किया गया.
जनपद नैनीताल में नवाबी रोड़ का अटल मार्ग, पनचक्की से आईटीआई मार्ग का नाम गुरु गोवलकर मार्ग किया गया. उधमसिंह नगर में नगर पंचायत सुल्तानपुर पट्टी का नाम बदलकर कौशल्या पुरी किए जाने की घोषणा की गई है.
ये भी पढ़ें-: हिंदुओं से सीखो धार्मिक अनुशासन...अपने धमाकेदार इंटरव्यू में योगी आदित्यनाथ कही ये बड़ी बातें
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं