
- सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और अनिरुद्धाचार्य महाराज के बीच वर्ण व्यवस्था और शुद्र शब्द पर कुछ बातचीत हो रही थी.
- अखिलेश यादव और अनिरुद्धाचार्य के बीच का ये वीडियो इंटरनेट की दुनिया में जमकर वायरल हुआ. इस वीडियो पर अब अनिरुद्धाचार्य का जवाब आया है.
- अनिरुद्धाचार्य ने अपने प्रवचन में कहा कि भगवान के अनंत नाम हैं और सवाल करने वाला व्यक्ति केवल एक नाम को सही मानता है.
धर्मगुरु अनिरुद्धाचार्य महाराज ने पूर्व यूपी सीएम और सपा प्रमुख अखिलेश यादव के साथ सुर्खियां बटोरने वाले वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. अनिरुद्धाचार्य ने अपने प्रवचन के दौरान अखिलेश यादव को जवाब देते हुए कहा कि सवाल करने वाला व्यक्ति जवाब पहले से याद कर लेता है. अनिरुद्धाचार्य ने साथ ही कहा कि भगवान के नाम अनंत हैं, लेकिन सवाल करने वाले को सिर्फ एक ही नाम याद है, इसलिए जो उन्हें याद है, वो वही नाम सही मानता है.
अनिरुद्धाचार्य ने दिया ये जवाब
अनिरुद्धाचार्य ने कहा कि भगवान के अनंत नाम हैं और उन्हें कोई नहीं गिन सकता लेकिन आज समाज में कोई जरा सा जान लें तो वो खुद को बहुत बड़ा ज्ञानी समझने लगता है. मुझे एक नेता जी मिले तो उन्होंने कहा भगवान का नाम क्या है तो हमने कहा कि भगवान के नाम तो अनंत हैं. कोई भी बालक हो सबसे पहले लोग यही पूछते हैं कि लाला है या लाली. ऐसी ही कन्हैया का पहला नाम लाला, लेकिन जो लिखित में हैं तो वो कृष्ण था. कृष्ण के भी पहले उनका नाम लाला जैसा कि सभी बोलते हैं या फिर लोग अपनी-अपनी भाषा में इसे बोलते हैं.
क्योंकि मैंने उनके हिसाब से जवाब नहीं दिया
उन्होंने कहा कि ये नाम नहीं है और आपका रास्ता अलग और मेरा रास्ता अलग. वह नेता यूपी के मुख्यमंत्री रह चुके हैं मतलब वह राजा रह चुके हैं. इसका मतलब ये कि वो अपनी प्रजा को पुत्र जैसा मानें. राजा पिता होता है और प्रजा पुत्र होती है. तो सोचिए यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मेरे से बोले कि आपका रास्ता अलग और मेरा रास्ता अलग है. क्योंकि मैंने उनके पूछे हुए प्रश्न का उनके मन मुताबिक उत्तर नहीं दिया. मैंने वही कहा जो सच है. अब अगर आप लिखी हुई बात न मानों तो आप से कोई नहीं जीत सकता है.
किस वीडियो पर आया आया जवाब
पिछले दिनों इंटरनेट की दुनिया में एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ था. जिसमें पूर्व उत्तर प्रदेश सीएम, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और चर्चित धर्मगुरु अनिरुद्धाचार्य महाराज के बीच सड़क किनारे आपस में बातचीत हो रही है. इस वीडियो में अखिलेश यादव धर्मगुरु अनिरुद्धाचार्य महाराज को कुछ समझा रहे हैं. वीडियो किसी हाईवे पर रुककर रिकॉर्ड किया गया नजर आता है. वीडियो में दोनों के बीच वर्ण व्यवस्था और शूद्र शब्द पर बातचीत होती है, जिसमें अखिलेश यादव धर्मगुरु अनिरुद्धाचार्य को कुछ समझा रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं