विज्ञापन
This Article is From Jun 24, 2018

मुजफ्फरनगर में कथित तौर पर मरीज की किडनी चोरी करने वाला निजी अस्पताल सील

किडनी रैकेट के संबंध में जिले के न्यू मंडी इलाके स्थित एक निजी अस्पताल को सील कर दिया गया है.

मुजफ्फरनगर में कथित तौर पर मरीज की किडनी चोरी करने वाला निजी अस्पताल सील
परिजनों का आरोप है कि अस्पताल में पथरी की सर्जरी के दौरान किडनी कथित तौर पर निकाल ली गई.
  • मुजफ्फरनगर के प्राइवेट अस्पताल का मामला
  • मरीज ने लगाया किडनी चोरी का आरोप
  • शिकायत के बाद अस्पताल को किया गया सील
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मुजफ्फरनगर: किडनी रैकेट के संबंध में मुजफ्फरनगर के न्यू मंडी इलाके स्थित एक निजी अस्पताल को सील कर दिया गया है. अस्पताल में किडनी से पथरी निकालने की सर्जरी के दौरान किडनी चुराने के कथित मामले में एक डॉक्टर के खिलाफ मामला दर्ज होने के बाद यह कार्रवाई की गई. इकबाल (60) के परिवार के सदस्यों की ओर से दी गयी शिकायत के अनुसार, पीड़ित को किडनी से पथरी निकालने के लिए कल अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन डॉ. विभू गर्ग ने पथरी निकालने की सर्जरी के दौरान उनकी किडनी कथित तौर पर निकाल ली. परिवार के सदस्यों ने दावा किया उन्होंने एक आईस बैग में छिपाकर रखी हुई किडनी भी बरामद कर ली. 

जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग ने कल शाम अस्पताल को सील कर दिया और मामले की जांच के लिए एक दल का गठन किया है. पुलिस ने पहले ही मामले की जांच शुरू कर दी है और निजी अस्पताल के डॉक्टर तथा तीन अन्य कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. 

यह भी पढ़ें : बिल को लेकर शव सौंपने से मना नहीं कर सकते अस्पताल : दिल्ली सरकार   

VIDEO:रणनीति इंट्रो : क्‍या निजी अस्‍पतालों की मनमानी पर रोक लगेगी?

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com