उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)
लखनऊ:
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को दो पुलिस थाना प्रभारियों के निलंबन का आदेश दिया और अवैध खनन में उनकी संलिप्तता के आरोपों के संदर्भ में जांच के आदेश दिए. एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हमीरपुर में कानून व्यवस्था और विकास कार्यों को लेकर रविवार को समीक्षा बैठक बुलाई थी.
यह भी पढ़ें : बुंदेलखंड को प्यासा नहीं रखा जाएगा : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने कुरारा और लालपुरा पुलिस थाना प्रभारियों के खिलाफ अवैध खनन में उनकी कथित संलिप्तता की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस अधीक्षक (एसपी) को उनके खिलाफ जांच करने और उन्हें निलंबित करने के आदेश दिए इस अवसर पर आदित्यनाथ ने पुलिस अधिकारियों को प्रमुख स्थानों पर शाम के दौरान गश्त करने का आदेश दिया.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
यह भी पढ़ें : बुंदेलखंड को प्यासा नहीं रखा जाएगा : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने कुरारा और लालपुरा पुलिस थाना प्रभारियों के खिलाफ अवैध खनन में उनकी कथित संलिप्तता की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस अधीक्षक (एसपी) को उनके खिलाफ जांच करने और उन्हें निलंबित करने के आदेश दिए इस अवसर पर आदित्यनाथ ने पुलिस अधिकारियों को प्रमुख स्थानों पर शाम के दौरान गश्त करने का आदेश दिया.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं