पुलिस मृतकों की पहचान कर रही है. (सांकेतिक तस्वीर)
- यमुना नदी में डूबे तीन किशोर
- गोताखोरों ने शवों को निकाला बाहर
- पुलिस कर रही मृतकों की पहचान
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
शामली:
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के शामली जिले में यमुना नदी (Yamuna River) में नहाते वक्त तीन किशोरों की डूबने से मौत हो गई. पुलिस ने रविवार को बताया कि मृतकों की पहचान की जा रही है. उनकी उम्र 16 से 19 वर्ष के बीच है. पुलिस ने बताया कि शनिवार शाम को कैराना थाने के तहत उत्तर प्रदेश-हरियाणा सीमा पर यमुना पुल के समीप नदी में नहाते समय किशोर डूब गए.
क्षेत्राधिकारी प्रदीप सिंह ने बताया कि पुलिस के गोताखोरों ने शवों को बाहर निकाला. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. उन्होंने बताया कि ऐसी संभावना है कि ये लोग हरियाणा की ओर से आए हों.
VIDEO: बिहार में पानी में डूबा कोविड केयर सेंटर बंद
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं