विज्ञापन
This Article is From Apr 16, 2019

जवाहर बाग कांड: जिससे जल उठा था मथुरा और गई थी 29 की जान, उसके 10 अभियुक्त हुए रिहा

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले की एक अदालत ने सोमवार को जवाहर बाग काण्ड के मुख्य अभियुक्त रामवृक्ष यादव के मुख्य सहयोगी चंदन बोस तथा उसकी पत्नी पूनम तिवारी सहित दस आरोपियों को रिहा करने के आदेश कर दिए.

जवाहर बाग कांड: जिससे जल उठा था मथुरा और गई थी 29 की जान, उसके 10 अभियुक्त हुए रिहा
Jawahar Bagh violence case: कोर्ट ने दस अभियुक्तों को रिहा किया.
नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले की एक अदालत ने सोमवार को जवाहर बाग काण्ड के मुख्य अभियुक्त रामवृक्ष यादव के मुख्य सहयोगी चंदन बोस तथा उसकी पत्नी पूनम तिवारी सहित दस आरोपियों को सरकारी कर्मियों तथा आम जनता के साथ मारपीट करने सहित अन्य मामलों में दोष सिद्ध न हो पाने पर रिहा करने के आदेश कर दिए. मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट/अपर सिविल जज सीनियर डिवीजन (द्वितीय) जहेंद्र पाल सिंह की अदालत में हुई सुनवाई के बाद बचाव पक्ष के अधिवक्ता एलके गौतम ने बताया कि वर्ष 2016 की घटना के संबंध में किसी भी आरोपी के दोषी नहीं पाए जाने पर उन्हें रिहा करने का आदेश दिया गया.

जवाहर बाग पर दो साल तक कब्जा क्यों रहने दिया गया : हाईकोर्ट ने यूपी सरकार से पूछा

गौरतलब है कि इस संबंध में थाना सदर में जवाहर बाग में हजारों समर्थकों के साथ नाजायज कब्जा कर लेने के आरोपी रामवृक्ष यादव के मुख्य सहयोगी बोस, उसकी पत्नी पूनम, राहुल, चरण सिंह, नवल किशोर मौर्य, प्रिंस कुमार, योगेंद्र, प्रेमपाल, रामायण प्रसाद तथा राजेश कुमार के खिलाफ आईपीसी की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था. 

जवाहर बाग कांड के सरगना रामवृक्ष का अहम सहयोगी रहा राकेश गुप्ता बदायूं से गिरफ्तार

गौरतलब है कि इस घटना के कुछ ही दिन बाद दो जून 2016 को इन कब्जाधारियों को बाग से बाहर निकालने के प्रयास में पुलिस और अतिक्रमणकारियों के मध्य हुए खूनी संघर्ष में तत्कालीन एसपी सिटी मुकुल द्विवेदी तथा फरह के थानाध्यक्ष संतोष यादव सहित 29 लोग मारे गए थे तथा बड़ी संख्या में पुलिस व अतिक्रमणकारी घायल हुए थे. तभी से तकरीबन एक सौ से अधिक अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कई मुकदमे चल रहे हैं जिनमें आरोपी आधा दर्जन से अधिक लोगों की विभिन्न बीमारियों के कारण मृत्यु हो चुकी है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Jawahar Bagh Violence Court Verdict, 2016 Mathura Clash, 10 Acquitted In Jawahar Bagh Violence Case, Ram Vriksha Yadav, रामवृक्ष यादव, बोस, जवाहर बाग, कांड, आदेश, अभियुक्त
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com