विज्ञापन
This Article is From Nov 04, 2020

15 वर्षीय लड़के ने अपने ही अपहरण की रची साजिश, परिवार से मांगी 50 करोड़ की फिरौती

एक 15 वर्षीय लड़के ने कथित तौर पर अपने ही अपहरण की साजिश रची और अपने परिवार से 50 करोड़ की फिरौती की मांग की. पुलिस और स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने मंगलवार को लड़के को ढूंढ निकाला. 

15 वर्षीय लड़के ने अपने ही अपहरण की रची साजिश, परिवार से मांगी 50 करोड़ की फिरौती
प्रतीकात्मक तस्वीर
मेरठ:

एक 15 वर्षीय लड़के ने कथित तौर पर अपने ही अपहरण की साजिश रची और अपने परिवार से 50 करोड़ की फिरौती की मांग की. पुलिस और स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने मंगलवार को लड़के को ढूंढ निकाला. 

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी अजय साहनी ने कहा, "वह अपने पिता, सौतेली मां और दो बहनों के साथ रहता था. वह स्थिति से परेशान था, अपनी बहनों के साथ घर छोड़कर कहीं और रहना चाहता था." 

यह भी पढ़ें: हाथरस मामला : अदालत ने जिलाधिकारी पर सरकार की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं होने पर चिंता जाहिर की

साहनी ने कहा," उसके पास से 9.31 लाख रुपये बरामद हुए हैं. उसने खुद इसकी योजना बनाई थी, अपनी बहन को पैसे के लिए एक मैसेज भेजा था और साथ ही एक चिट्ठी छोड़ी थी.'' पुलिस ने बताया कि आगे की कार्रवाई की जा रही है. 

पुलिस ने कहा कि बाल कल्याण समिति को घटना के बारे में सूचित कर दिया गया है और लड़के को अदालत के सामने पेश किया जा रहा है. लड़के के पिता से भी पूछताछ की जा रही है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com