Diwali 2024: धनतेरस का त्योहार (Dhanteras 2024) 29 अक्टूबर यानी आज मनाया जारहा है, और आज से ही 5 दिन चलने वाले दिवाली पर्व की शुरुआत होती है. धनतेरस हर साल कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष के तेरहवें दिन यानी त्रयोदशी तिथि पर मनाया जाता है. इस साल यह तिथि 29 अक्टूबर को पड़ रही है. धनतेरस, जिसे धनत्रयोदशी (Dhanatrayodashi) भी कहा जाता है, सोना खरीदने (Gold Buying) के लिए काफी शुभ दिन माना जाता है. लोगों का ऐसा मानना है कि इस दिन सोना खरीदने से सुख और समृद्धि आती है और घर में पैसों की कमी नहीं रहती.
धनतेरस पर सोना या कोई महंगी वस्तु खरीदने का चलन सदियों से चला आ रहा है. आज हम आपको बताएंगे की धनतेरस पर सोना खरीदना क्यों शुभ माना जाता है और इस बार कौन-सा समय धनतेरस पर सोना खरीदने के लिए शुभ होगा.
धनतेरस पर सोना खरीदना क्यों शुभ मानते हैं?
धनतेरस शब्द दो शब्दों से मिलकर बना है: 'धन' और 'तेरस', जिसमें धन का अर्थ होता है पैसा, और 'तेरस' का अर्थ होता है महीने का 13 वां दिन जिस दिन यह त्योहार मनाया जाता है. इस दिन लोग देवी लक्ष्मी और भगवान कुबेर की पूजा-अर्चना करते हैं. इस त्योहार के शुरू होने को लेकर कई दिलचस्प कहानियां हैं.
जानें धनतेरस से जुड़ी दिलचस्प कहानियां
ऐसी ही एक कहानी है कि 16 साल के राजा हिमा और उनकी नवविवाहित पत्नी को एक भविष्यवाणी से पता चला कि राजा अपनी शादी के चौथे दिन मर जाएंगे.कहा जाता है कि अपने पति को जगाए रखने और सुरक्षित रखने के लिए, नई दुल्हन ने राजा के शयन कक्ष के दरवाजे पर अपने सोने और चांदी के आभूषणों और सिक्कों का ढेर लगा दिया, और राजा को जगाए रखने के लिए गाने गाती रही और उन्हें कहानियां सुनाती रही.अगले दिन, जब मृत्यु के देवता, यम, राजा को लेने आये, तो सोने और चांदी की चमक से उनकी आंखें चौंधिया गयी और वो राजा के कक्ष में प्रवेश नहीं कर पाए.
ऐसा माना जाता है कि यम धन के ढेर पर चढ़ गए और वहां बैठकर रानी के गाने और कहानियां सुनते रहे. यम रानी के प्रयासों से प्रभावित हुए और राजा को लिए बिना ही शांति से चले गए.तब से, इस दिन सोना या चांदी, या किसी अन्य तरह का 'धन' खरीदना शुभ माना जाता है. क्योंकि ऐसा कहा जाता है कि यह मृत्यु और बुराई को दूर रखता है.
इस त्योहार से जुड़ी एक और कहानी है कि इस दिन, देवी लक्ष्मी 'समुद्र मंथन' के दौरान अपने हाथों में सोने के सिक्कों से भरा घड़ा लिए समुद्र से निकली थीं. तब से ही देवी लक्ष्मी का आशीर्वाद पाने के लिए लोग इस दिन सोने में निवेश करते हैं.
सोना खरीदने का शुभ मुहूर्त (Shubh Muhurat for purchasing gold on Dhanteras)
इस साल धनतेरस 29 अक्टूबर, मंगलवार को मनाया जा रहा है. पूजा मुहूर्त का समय शाम 6:31 बजे से रात 08:13 बजे तक रहेगा.29 तारीख को प्रदोष काल शाम 05:38 बजे से रात 08:13 बजे तक रहेगा, जबकि वृषभ काल शाम 06:31 बजे से 08:27 बजे तक रहेगा. इस बार धनतेरस पर सोना खरीदने का शुभ समय 29 अक्टूबर को सुबह 10:31 बजे से 30 अक्टूबर को दोपहर 1:15 बजे तक है.
ये भी पढ़ें- Dhanteras 2024: धनतेरस पर क्यों की जाती है सोने की खरीदारी? जानें सोना खरीदने का शुभ मुहूर्त
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं