विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Sep 09, 2022

रेलवे कर्मचारियों के मानसिक समस्या के समाधान के लिए जल्द टोल फ्री नंबर और APP होगा जारी

रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष वीके त्रिपाठी ने कहा कि रेलवे कर्मियों के लिए यह जरूरी है कि वे तनाव के कारणों पर खुद विचार करें.

Read Time: 2 mins
रेलवे कर्मचारियों के मानसिक समस्या के समाधान के लिए जल्द टोल फ्री नंबर और APP होगा जारी
प्रतीकात्मक तस्वीर.
नई दिल्ली:

रेलवे कर्मचारियों के मानसिक समस्याओं के समाधान के लिए जल्द ही एक टोल फ्री नंबर और ऐप लांच किया जाएगा. रेलवे कर्मचारियों के सबसे बड़े संघ ‘ऑल इंडिया रेलवेमेन्स फेडरेशन' (एआईआरएफ) के महासचिव शिव गोपाल मिश्रा ने गुरुवार को बताया कि संघ ने देश में 125 ऐसे लोगों को चिन्हित किया है जिनसे मानसिक तनाव पर बात करने के इच्छुक कर्मचारी सलाह ले सकेंगे.

संघ ने गुरुवार को कर्मचारियों के मानसिक स्वास्थ्य पर 'वेलबीइंग' वेबीनार का भी आयोजन किया.

मिश्रा ने कहा, 'जल्द ही एक टोल-फ्री नंबर भी शुरू किया जाएगा, जिसके माध्यम से हम सीधे कर्मचारियों और उनके परिवारों को सलाह भी दे सकते हैं. हम जल्द ही पोस्टर और अन्य जागरूकता सामग्री प्रकाशित करेंगे.'

उन्होंने वेबीनार के दौरान कहा, 'आज जब कोई रेलवे कर्मचारी काम पर जाता है तो वह बहुत खुशी से जाता है, लेकिन जब वह वापस आता है तो चिड़चिड़ा रहता है. तो यह काम के घंटों के कारण या कार्यस्थल पर समस्याओं के कारण हो सकता है.'

उन्होंने यह भी कहा कि जब कोरोना वायरस महामारी के दौरान रेलवे कर्मचारी काम करते थे, तो उनका पूरा परिवार हर दिन बुरी खबर आने की आशंका से परेशान रहता था.

मिश्रा ने कहा, 'ऐसे में सिर्फ रेलवे कर्मचारी ही नहीं बल्कि पूरा परिवार तनाव में रहता था. कई जगहों पर आत्महत्या जैसी घटनाएं हो चुकी हैं. यही वजह है कि एआईआरएफ ने फैसला किया है कि अब हम कर्मचारियों के मानसिक स्वास्थ्य पर भी काम करेंगे.'

रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष वीके त्रिपाठी ने कहा कि रेलवे कर्मियों के लिए यह जरूरी है कि वे तनाव के कारणों पर खुद विचार करें.
 

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
इनकम टैक्स नहीं देना होगा, भले ही मासिक वेतन ₹70,000 हो, समझें कैसे...
रेलवे कर्मचारियों के मानसिक समस्या के समाधान के लिए जल्द टोल फ्री नंबर और APP होगा जारी
Gold Price Today: देश भर में आज फिर सोना-चांदी हुआ सस्ता, फटाफट कर लें खरीदारी, जानें भाव
Next Article
Gold Price Today: देश भर में आज फिर सोना-चांदी हुआ सस्ता, फटाफट कर लें खरीदारी, जानें भाव
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;