Fixed Deposit Scheme: नए साल 2023 में अगर आप फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposite) यानी एफडी (FD) में निवेश करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. श्रीराम ग्रुप के श्रीराम फाइनेंस लिमिटेड (Shriram Finance Limited) एफडी स्कीम के तहत शानदार ब्याज ऑफर करने जा रही है. श्रीराम फाइनेंस ने एफडी की ब्याज दरों (FD Interest Rates) को बढ़ाने का फैसला किया है. कंपनी ने एफडी की ब्याज दरों में 5 से 30 बेसिस प्वाइंट की वृद्धि की है. जिसके बाद अब श्रीराम फाइनेंस के फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम में निवेश करने पर आपको 0.30 फीसदी अधिक ब्याज दिया जाएगा.
आपको बता दें कि यह आपके लिए एफडी में निवेश करके कमाई करने का सुनहरा मौका है, क्योंकि अब श्रीराम फाइनेंस एफडी स्कीम में निवेश करने पर 9.36 फीसदी तक की दर से ब्याज देगी. इसके साथ ही श्रीराम फाइनेंस सभी रिन्युअल पर 0.25 फीसदी का अतिरिक्त ब्याज भी देगी.
कंपनी ने 12 महीने से लेकर 60 महीने तक की एफडी स्कीम पर ब्याज दरों में बदलाव किया है. तो चलिए आपको बताते हैं श्रीराम फाइनेंस के FD नई ब्याज दर और बेनिफिट्स के बारे में...
श्रीराम फाइनेंस की ओर से ब्याज दरों में बदलाव के बाद 12 महीनों में मैच्योर होने वाली FD पर ब्याज दरें 7 फीसदी से बढ़कर 7.30 फीसदी हो गई हैं. कंपनी ने 18 महीने में मैच्योर होने वाली FD की ब्याज दरों को 7.30 फीसदी से बढ़ाकर 7.50 फीसदी कर दिया है. इसके साथ ही साल भर यानी 24 महीने की FD की ब्याज दरों में 25 बेसिस प्वाइंट का इजाफा हुआ है और यह 7.50 फीसदी से बढ़कर 7.75 फीसदी हो गई हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं