विज्ञापन

किसानों के लिए सरकार की टॉप 5 स्कीमें, फ्री बीमा से लेकर सलाना ₹6000 तक! जानिए कौन-सी योजना आपके लिए सबसे फायदेमंद

हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों के लिए एक नई योजना  ‘प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना’ को मंजूरी दी है. इसके साथ ही सरकार पहले से चल रही योजनाओं को भी लगातार मजबूत बना रही है, ताकि सीधी मदद सीधे किसान के खाते में पहुंचे.

किसानों के लिए सरकार की टॉप 5 स्कीमें, फ्री बीमा से लेकर सलाना ₹6000 तक! जानिए कौन-सी योजना आपके लिए सबसे फायदेमंद
Top Government Schemes for Farmers in India: सरकार ने बीते कुछ सालों में किसानों के लिए कई बड़ी योजनाएं शुरू की हैं.
नई दिल्ली:

देश के करोड़ों किसानों के लिए सरकार कई ऐसी योजनाएं (Government schemes for farmers) चला रही है जो न सिर्फ खेती के खर्च को कम करती हैं बल्कि सीधे पैसों से मदद भी देती हैं. लेकिन आज भी बहुत से किसानों को ये नहीं पता कि उनके लिए कौन-कौन सी स्कीमें चल रही हैं और कैसे उनका फायदा उठाया जा सकता है.अगर आप भी खेती-किसानी से जुड़े हैं या आपके परिवार में कोई किसान है, तो ये जानकारी आपके बहुत काम आएगी.

यहां हम आपको बता रहे हैं सरकार की उन टॉप स्कीम्स के बारे में, जो किसानों की आमदनी बढ़ाने और उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए चलाई जा रही हैं.

 बीते कुछ सालों में किसानों के लिए कई बड़ी योजनाएं शुरू 

किसान अगर मजबूत होंगे तो देश की नींव भी मजबूत होगी ....इसी सोच के साथ सरकार ने बीते कुछ सालों में किसानों के लिए कई बड़ी योजनाएं शुरू की हैं. अब खेती सिर्फ मेहनत का काम नहीं रहा, बल्कि इन सरकारी स्कीमों की मदद से किसान टेक्नोलॉजी, सिंचाई, बीमा और फसल बेचने तक के हर मोर्चे पर आगे बढ़ सकते हैं.

हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों के लिए एक नई योजना  ‘प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना' को मंजूरी दी है. इसके साथ ही सरकार पहले से चल रही योजनाओं को भी लगातार मजबूत बना रही है, ताकि सीधी मदद सीधे किसान के खाते में पहुंचे.

1.  प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को किसानों के लिए एक और बड़ी योजना को मंजूरी दे दी है, जिसका नाम है  'प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना' (PM Dhan Dhanya Krishi Yojana). यह स्कीम देश के उन इलाकों पर फोकस करेगी जहां खेती अब तक घाटे का सौदा रही है.सरकार की मानें तो इस योजना से न सिर्फ खेती की लागत कम होगी, बल्कि किसान की आमदनी भी बढ़ेगी. अक्सर किसानों की सबसे बड़ी दिक्कत यही होती है कि मौसम का भरोसा नहीं, सिंचाई की सुविधा कम, और फसल कटने के बाद भंडारण की जगह नहीं. ऊपर से अगर पैसे की तंगी हो, तो खाद और बीज तक लेना मुश्किल हो जाता है.

लेकिन अब इन सब मुश्किलों का हल 'धान-धान्य कृषि योजना' (PM Dhan Dhanya Yojana) के जरिए निकलने वाला है.यह स्कीम साल 2025-26 से लागू होगी और लगातार 6 साल तक चलेगी. शुरुआत में देश के 100 पिछड़े जिलों को इसमें शामिल किया गया है.सरकार हर साल ₹24,000 करोड़ रुपये खर्च करेगी और उम्मीद है कि इससे करीब 1.7 करोड़ किसानों को सीधा फायदा मिलेगा.


2. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN)

पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) देश की सबसे लोकप्रिय किसान योजना है.पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana 2025) के तहत हर पात्र किसान को साल में ₹6,000 रुपये की मदद दी जाती है. ये पैसा तीन किस्तों में किसानों के बैंक खाते में डायरेक्ट ट्रांसफर किया जाता है. अब तक इस स्कीम के तहत करोड़ों किसानों को फायदा मिल चुका है. अगर आपने अब तक इसका रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया है, तो PM-KISAN पोर्टल पर जाकर फ्री में आवेदन कर सकते हैं.

इस योजना के तहत अब तक 19 किस्तें जारी की जा चुकी हैं .प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछली यानी 19वीं किस्त  24 फरवरी 2025 को ट्रांसफर की थी. अब देश के करोड़ों किसान 20वीं किस्त (PM Kisan 20th Installment Date) का इंतजार कर रहे हैं.प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त  (PM Kisan Yojana 20th Installment)जल्द जारी होने वाली है.

अगर आप जानना चाहते हैं कि किसान योजना की अगली किस्त (PM Kisan Next Installment) के पैसे कब आएंगे? तो बता दें कि पीएम मोदी 18 जुलाई को बिहार के मोतिहारी जिले का दौरा करने वाले हैं. ऐसी संभावना जताई जा रही है कि वहीं से 20वीं किस्त जारी हो सकती है.  हालांकि, इसको लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.

3. किसान क्रेडिट कार्ड 

खेती-किसानी के लिए तुरंत पैसों की जरूरत हो और बैंक जाएं तो लोन मिलना मुश्किल होता है. लेकिन किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan Credit Card) से आप कम ब्याज पर आसानी से लोन ले सकते हैं. इसके तहत खेती के खर्च पूरे करने के लिए अब बैंक से लोन लेना मुश्किल नहीं रहा. किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत किसानों को खेती, पशुपालन या बागवानी जैसे कामों के लिए कम ब्याज पर लोन मिलता है. सरकार ब्याज पर सब्सिडी भी देती है. आप नजदीकी बैंक में जाकर या CSC सेंटर के जरिए आवेदन कर सकते हैं.अब सरकार ने KCC को PM किसान स्कीम से भी जोड़ दिया है, जिससे आवेदन और भी आसान हो गया है.आपका खाता अगर पीएम किसान में है, तो KCC के लिए आवेदन करने में ज्यादा दिक्कत नहीं आएगी.

4. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना

मौसम की मार या कीट से फसल खराब हो जाए, तो उसकी भरपाई  किसान की जेब से नहीं जाएगी. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana) के तहत बहुत ही कम प्रीमियम पर  आपकी फसल का बीमा हो जाता है, जिससे फसल खराब होने पर सरकार की तरफ से नुकसान की भरपाई होती है. नुकसान की स्थिति में सरकार बीमा के तौर पर मुआवजा देती है.खास बात यह है कि बीमा का पैसा सीधे आपके खाते में आता है

5. पीएम कृषि सिंचाई योजना 

जिन इलाकों में सिंचाई की सुविधा कम है, वहां किसान सालभर की फसल नहीं ले पाते. प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (Pradhan Mantri Krishi Sinchai Yojana)का मकसद हर खेत तक पानी पहुंचाना है.इसमें सरकार ड्रिप इरिगेशन, स्प्रिंकलर सिस्टम जैसे आधुनिक तरीकों को लगाने पर सब्सिडी देती है. यानी आधा खर्च सरकार उठाती है. इससे कम पानी में भी अच्छी फसल ली जा सकती है.

अगर आप किसान हैं या आपके परिवार में कोई खेती करता है, तो ये सरकारी स्कीमें सीधे आपकी जिंदगी में बदलाव ला सकती हैं. इनसे पैसा सीधा खाते में आता है, बीमा से सुरक्षा मिलती है, और लोन से खेती करना आसान हो जाता है.केंद्र सरकार का दावा है कि इन योजनाओं से किसानों की आमदनी बढ़ेगी, लागत घटेगी और खेती ज्यादा मुनाफे का सौदा बनेगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com