
- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत अब तक कुल 19किस्तें किसानों के खातों में सीधे भेजी जा चुकी हैं.
- जुलाई खत्म होने को है पर अभी तक पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त जारी होने की आधिकारिक तारीख सामने नहीं आई है.
- रिपोर्ट्स के अनुसार, पीएम मोदी 2 अगस्त को वाराणसी में बड़ी राशि की घोषणा के साथ 20वीं किस्त जारी कर सकते हैं.
अगर आप भी पीएम किसान सम्मान निधि योजना (Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana) से जुड़े हैं तो शायद आप भी 20वीं किस्त का इंतजार कर रहे होंगे. अब तक सरकार इस योजना के तहत कुल 19 किस्तें किसानों को दे चुकी है. हर चार महीने में सरकार 2 हजार रुपये की राशि किसानों के खाते में सीधे भेजती है. पिछली यानी 19वीं किस्त फरवरी में दी गई थी.
PM Kisan की 20वीं किस्त के 2000 कब आएंगे?
ऐसे में अब किसानों की नजर अगली यानी पीएम किसान योजना की 20वीं (PM Kisan 20th Installment) किस्त पर है, लेकिन जुलाई खत्म होने को है और अभी तक कोई आधिकारिक तारीख सामने नहीं आई है. 2000 की अगली किस्त आने का इंतजार कर रहे देश के 9 करोड़ से अधिक किसानों का इंतजार बढ़ता जा रहा है. किसान ये जानना चाह रहे हैं कि पीएम किसान की अगली किस्त (PM Kisan Yojana Ki 20 Kist Kab Aayegi) के पैसे कब मिलेंगे. बता दें कि इससे जुड़ी एक अपडेट सामने आ रही है.
पीएम मोदी 2 अगस्त को जारी करेंगे 20वीं किस्त ?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीएम किसान की अगली किस्त (PM Kisan Next Installment )2 अगस्त को जारी की जा सकती है. इसी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) वाराणसी में एक बड़ा कार्यक्रम करने जा रहे हैं, जिसमें यूपी के लिए 1 हजार करोड़ रुपये की सौगात दी जाएगी. ऐसा माना जा रहा है कि इसी मौके पर पीएम किसान की 20वीं किस्त (PM Kisan Yojana 20th Installment Date) भी जारी की जा सकती है.
भले ही अभी तक सरकार की ओर से किसी किस्त की तारीख को लेकर पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन पिछली किस्त को देखते हुए ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि अब किस्त (PM Kisan Nidhi Yojana 20th Installment) जल्द जारी हो सकती है. कई किसान रोजाना अपने मोबाइल और बैंक अकाउंट चेक कर रहे हैं ताकि पता चल सके कि पैसे आए या नहीं.
हर किसान को नहीं मिलेगा लाभ, किन्हें मिलेगा फायदा?
हर किसान को इस योजना का लाभ नहीं मिलता. सिर्फ वही किसान अगली किस्त पाने के पात्र (PM Kisan Yojana Installment Eligibility)होंगे, जिन्होंने कुछ जरूरी काम पूरे कर लिए हैं. जैसे :
- अगर आपने पीएम किसान योजना के तहत ई-केवाईसी (PM Kisan eKYC) पूरी कर ली है.
- खेत की जमीन का भू-सत्यापन हो चुका है.
- बैंक खाता आधार से लिंक है .
- डीबीटी (Direct Benefit Transfer)की सुविधा ऑन है.
अगर ये सारा काम हो गया है तो आपके खाते में किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Scheme)की किस्त के पैसे आने की संभावना है. लेकिन अगली किस्त रुक भी सकती है, अगर ये सब काम समय से न कराया जाए.
इन वजहों से अटक सकती है 20वीं किस्त
अगर आपने अब तक भू-सत्यापन नहीं कराया है, तो आपकी किस्त अटक सकती है. इसके अलावा, ई-केवाईसी अधूरी है, या फिर बैंक अकाउंट आधार से लिंक नहीं है, तो भी पैसा नहीं आएगा. सरकार डीबीटी के जरिए पैसा भेजती है, इसलिए यह सुविधा आपके बैंक खाते में एक्टिव होनी जरूरी है.
अगर आप चाहते हैं कि ये पैसा आपके खाते में बिना रुकावट पहुंचे, तो जरूरी है कि सभी दस्तावेज और प्रक्रिया पहले से पूरी हो. नहीं तो इस बार भी आपकी पीएम किसान सम्मान निधि योजना की अगली किस्त (PM-Kisan Samman Nidhi Next Installment) अटक सकती है.
PM Kisan योजना क्या है? कैसे चेक करें बेनिफिशियरी स्टेटस?
यह योजना 2019 में शुरू की गई थी, जिसके तहत हर पात्र किसान को साल में तीन बार 2000 रुपये की राशि दी जाती है. यानी सालाना कुल 6000 रुपये.यह पैसा सीधे किसानों के खाते में ट्रांसफर होता है.
अगर आप जानना चाहते हैं कि आपका नाम पीएम किसान की लाभार्थियों की सूची (PM Kisan Beneficiary List)में है या नहीं, तो pmkisan.gov.in वेबसाइट पर जाकर‘Know Your Status' सेक्शन में अपना रजिस्ट्रेशन नंबर या आधार नंबर डालकर चेक कर सकते हैं.
क्या हो सकता है देरी का कारण?
किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi Yojana 20th Installment) के तहत हर चार महीने में किस्त आती है. पिछली बार फरवरी में आई थी, तो जून में अगली किस्त की उम्मीद थी. लेकिन जुलाई खत्म होने को है और अभी तक किस्त नहीं आई है. अब सबकी निगाहें 2 अगस्त पर हैं.जब तक आधिकारिक घोषणा नहीं होती, किसान वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं