सरकारी तेल कंपनियों ने आज यानी 15 दिसंबर के लिए पेट्रोल और डीजल के ताजा रेट (Petrol-Diesel Price) जारी कर दिए हैं. तेल कंपनियां हर दिन सुबह 6 बजे सभी शहरों के लिए तेल के नए रेट जारी करती हैं. देश की प्रमुख सरकारी तेल कंपनियों जैसे भारत पेट्रोलियम (BPCL), हिंदुस्तान पेट्रोलियम (HPCL) और इंडियन ऑयल (IOL) की तरफ से फ्यूल रेट (Fuel Rates) जारी की जाती हैं, जो कि अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल के दाम पर आधारित होती है. आज देश के कई राज्यों में पेट्रोल-डीजल सस्ता हुआ है. वहीं, कुछ राज्य ऐसे हैं जहां इसकी कीमतों में मामूली वृद्धि देखने को मिली है.
आज राजधानी दिल्ली सहित देश के सभी महानगरों में तेल की कीमतों (Fuel Price) में कोई बदलाव नहीं हुआ है. देश के महानगरों में पेट्रोल (Petrol Price Today) और डीजल (Diesel Price Today) की कीमतें रिकॉर्ड 21वें महीने स्थिर बनी हैं. हालांकि, पेट्रोलियम कंपनियों ने आज कुछ शहरों में पेट्रोल-डीजल के दामों में बदलाव किया है. ऐसे में आप घर से निकलने से पहले यह जरूर चेक कर लें कि आज आपके शहर में पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesel Rate Today) किस भाव पर मिल रहा है.
देश के महानगरों में आज पेट्रोल-डीजल के दाम (Petrol-Diesel Prices)
- दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये और डीजल की कीमत 89.62 रुपये प्रति लीटर है.
- मुंबई में पेट्रोल की कीमत 106.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 94.27 रुपये प्रति लीटर है.
- कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 106.03 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 92.76 रुपये प्रति लीटर है.
- चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 102.63 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 94.24 रुपये प्रति लीटर है.
इन राज्यों में पेट्रोल-डीजल हुआ सस्ता(Petrol-Diesel Rates)
- महाराष्ट्र में पेट्रोल की कीमत 61 पैसे घटकर 106.36 और डीजल की कीमत 58 पैसे घटकर 92.88 रुपए प्रति लीटर हो गई है.
- राजस्थान में पेट्रोल की कीमत 55 पैसे घटकर 108.14 और डीजल की कीमत 51 पैसे घटकर 93.41 रुपए प्रति लीटर हो गई है.
- हिमाचल प्रदेश में पेट्रोल की कीमत 55 पैसे घटकर 95.07 और डीजल की कीमत 49 पैसे घटकर 87.35 रुपए प्रति लीटर हो गई है.
- झारखंड में पेट्रोल की कीमत 48 पैसे घटकर 99.95 और डीजल की कीमत 33 पैसे घटकर 94.74 रुपए प्रति लीटर हो गई है.
- तेलंगाना में पेट्रोल की कीमत 35 पैसे घटकर 111.32 और डीजल की कीमत 33 पैसे घटकर 99.36 रुपए प्रति लीटर हो गई है.
- असम में पेट्रोल की कीमत 34 पैसे घटकर 98.36 और डीजल की कीमत 33 पैसे घटकर 90.66 रुपएप्रति लीटर हो गई है.
- छत्तीसगढ़ में पेट्रोल की कीमत 34 पैसे घटकर 103.008 और डीजल की कीमत 33 पैसे घटकर 96.06 रुपए प्रति लीटर हो गई है.
- उत्तर प्रदेश में पेट्रोल की कीमत 14 पैसे घटकर 96.63 और डीजल की कीमत 13 पैसे घटकर 89.80 रुपए प्रति लीटर हो गई है
देश के इन राज्यों महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल
आज कुछ राज्यों में पेट्रोल-डीजल महंगा हो गया है. बिहार में पेट्रोल 46 पैसे बढ़कर 109.33 रुपये प्रति लीटर हो गया है. जबकि डीजल43 पैसे बढ़कर 95.97 रुपये प्रति लीटर हो गया है. इसके अलावा आंध्रप्रदेश में पेट्रोल 69 पैसे बढ़कर 111.86 रुपये प्रति लीटर हो गया है. जबकि डीजल 64 पैसे बढ़कर 99.60 रुपये प्रति लीटर हो गया है. वहीं, गुजरात, हरियाणा, ओडिशा, पंजाब, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल में भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में मामूली बढ़ोतरी की गई है.
बता दें कि पहले हर पखवाड़े पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव किया जाता था, यानी हर महीने की 1 और 16 तारीख को पेट्रोल की कीमत और डीजल की कीमत में बदलाव होता था. हालाँकि, जून 2017 से एक नई योजना लागू की गई. जिसके तहत अब हर सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें जारी की जाती हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं