
आज के समय में जब अचानक पैसों की जरूरत पड़ती है, तो पर्सनल लोन (Personal Loan) एक आसान और जल्दी मिलने वाला ऑप्शन होता है. बैंक और एनबीएफसी भी ऐसे लोन जल्दी पास कर देते हैं, लेकिन इनके ब्याज दर (Personal Loan Interest Rates) काफी ज्यादा होते हैं, जिससे हर महीने की EMI कई लोगों की जेब पर भारी पड़ती है.
अगर आप भी इसी परेशानी से जूझ रहे हैं, तो अब आपको घबराने की जरूरत नहीं. यहां हम आपको बता रहे हैं 5 ऐसे आसान और स्मार्ट तरीके जिनसे आप अपनी EMI को कम कर सकते हैं और महीने की टेंशन थोड़ी हल्की हो सकती है.
लोन का टेन्योर बढ़ाएं
अगर EMI चुकाने में दिक्कत हो रही है, तो आप अपने लोन की अवधि बढ़वा सकते हैं. ऐसा करने से आपकी EMI कम हो जाएगी. हालांकि, इससे आपके कुल ब्याज का बोझ बढ़ सकता है, लेकिन आपकी महीने की टेंशन जरूर कम होगी.
बोनस या एक्स्ट्रा इनकम से करें प्री-पेमेंट
अगर आपको कोई बोनस, साइड इनकम या सेविंग का पैसा मिला है, तो उसका एक हिस्सा लोन में प्री-पेमेंट के रूप में दे सकते हैं. इससे लोन की मूल राशि कम होगी और अगली EMI भी घट सकती है. कई बैंक जैसे HDFC, ICICI और Yes Bank प्री-पेमेंट की सुविधा कुछ महीनों के बाद देते हैं.
बैलेंस ट्रांसफर से घटेगा ब्याज
अगर आपने ज्यादा ब्याज दर पर लोन लिया था और अब कुछ बैंक कम ब्याज दर पर लोन ऑफर कर रहे हैं, तो आप अपने लोन को वहां ट्रांसफर कर सकते हैं. इसे बैलेंस ट्रांसफर कहते हैं. इससे आपके पर्सनल लोन पर लगने वाली EMI कम हो सकती है. बस ध्यान रहे कि ट्रांसफर करने से पहले प्रोसेसिंग फीस या किसी अन्य चार्ज को अच्छे से जांच लें.
स्टेप-डाउन EMI प्लान अपनाएं
कुछ बैंक जैसे HDFC, ICICI और Kotak Mahindra स्टेप-डाउन EMI प्लान ऑफर करते हैं. इसमें लोन की शुरुआत में EMI थोड़ी ज्यादा होती है, लेकिन समय के साथ यह धीरे-धीरे कम होती जाती है. अगर आपने ऐसा प्लान लिया है या ले सकते हैं, तो यह आपकी लंबी अवधि की टेंशन को कम कर सकता है.
क्रेडिट स्कोर सुधारें और बेहतर डील पाएं
अगर आपका क्रेडिट स्कोर 750 से ऊपर है, तो आपको कम ब्याज दर पर लोन मिलने की संभावना बढ़ जाती है. ऐसे में आप नए लोन के लिए अप्लाई करके पुराने लोन का बैलेंस ट्रांसफर कर सकते हैं. साथ ही अच्छी क्रेडिट हिस्ट्री से आपको फ्यूचर में भी फाइनेंशियल फैसलों में फायदा मिलेगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं