Nyaya Setu chatbot: क्या आप किसी प्रॉपर्टी विवाद से जूझ रहे हैं? या तलाक और पारिवारिक मामलों में कानूनी सलाह की तलाश में हैं, लेकिन वकीलों की भारी-भरकम फीस और कोर्ट के चक्करों से डरते हैं? अब आपकी इन परेशानियों का सॉल्यूशन आपके वाट्सऐप पर मौजूद है. दरअसल भारत सरकार ने आम नागरिकों की मदद के लिए न्याय सेतु (Nyaya Setu) नाम का एक दमदार AI चैटबॉट लॉन्च किया है. यह कानूनी सेवाओं को हर घर तक पहुंचाने के लिए एक डिजिटल सेतु का काम करेगा.
अब केस की जानकारी पाना हुआ और भी आसान! न्याय सेतु के साथ अपने केस की पल-पल की अपडेट सीधे अपने फोन पर पाएं। बस अपना मोबाइल या केस नंबर दर्ज करें और पारदर्शिता के साथ न्याय की दिशा में आगे बढ़ें।#DidYouKnow#NyayaSetu #DoJ#AIforJustice #DigitalIndia pic.twitter.com/ODhlu5VzT4
— Ministry of Law and Justice (@MLJ_GoI) January 4, 2026
क्या है न्याय सेतु?
न्याय सेतु एक इंटरैक्टिव चैटबॉट है, जिसे खासतौर पर उन लोगों के लिए डिजाइन किया गया है जिन्हें कानूनी सहायता की जरूरत है. यह सर्विस एकदम फ्री है और आपके फोन पर एक सिंपल मैसेज के जरिए मौजूद है.
किन मामलों में मिलेगी मदद?
यह चैटबॉट कई बड़े और छोटे कानूनी विषयों पर राय देता है, जिसमें शामिल हैं-
- जमीन-जायदाद से जुड़े कागजात और हक की जानकारी.
- वैवाहिक विवाद, गुजारा भत्ता और कस्टडी जैसे मुद्दे.
- ठगी या खराब सर्विस के खिलाफ शिकायत कैसे करें.
- एफआईआर दर्ज कराने से लेकर कानूनी सहायता क्लीनिकों तक की जानकारी.
कैसे काम करता है न्याय सेतु?
- आपको बस सरकार के ऑफिशियल नंबर (7217711814) पर Hi लिखकर भेजना होगा.
- चैटबॉट आपसे आपकी भाषा और समस्या के बारे में पूछेगा.
- इसके बाद आपको स्टेप-बाय-स्टेप लीगल प्रोसेस की जानकारी देगा.
न्याय सेतु चैटबॉट के फायदे
- किसी ऐप को डाउनलोड करने की जरूरत नहीं, सीधे WhatsApp पर मौजूद.
- पेचीदा कानूनी शब्दों को आसान भाषा में समझाता है.
- आपकी बातचीत सेफ रहती है.
- कोर्ट या वकील के पास जाने से पहले प्राथमिक जानकारी घर बैठे मिल जाती है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं