रिलायंस और गूगल का स्मार्टफोन JioPhone Next आखिरकार भारत में लांच हो गया है. यह हैं. हैंडसेट दीपावली से उपलब्ध होगा और इसकी कीमत के बारे में भी खुलासा हो गया है. रिलायंस ने इसके लिए आसान EMI प्लान्स की घोषणा की है जिससे उपभोक्ता 1999 रुपये की मामूली कीमत पर इसे ले सकेंगे. यह EMI 300 रुपये प्रति माह की मामूली कीमत से शुरू होंगी. JioPhone Next में Pragati OS एंड्रायड बेस्ड सॉफ्टवेयर है जो खासतौर पर भारतीय लोगों के लिए बनाया गया है. इसके अन्य फीचर्स में 13मैगा पिक्सल रियर कैमरा, Qualcomm Snapdragon 215 SoC और ट्रांसलेट नाउ फीचर शामिल हैं.
Voice-first features, language translation + a smart camera - we built the JioPhone Next in deep collaboration with @reliancejio to meet India's unique needs & languages. Excited to see this device help more Indians access the internet through a smartphone https://t.co/hEcqm0esBh
— Sundar Pichai (@sundarpichai) October 29, 2021
नए JioPhone Next की कीमत भारत में 6,499 है. इस स्मार्टफोन को इस कीमत पर बिना EMI ऑप्शन के भी खरीदा जा सकता है. वैकल्पिक रूप से खरीदार अपने लिए आसान EMI विकल्प को चुन सकते हैं जिसमें उपभोक्ता को शुरुआत में 1999 रुपये (प्लस प्रोसेसिंग फीस के 501 रुपये ) का भुगतान करना होगा. शेष राशि आप आसान EMI में दे सकते हैं. Reliance Jio ने इस बात की पुष्टि की है कि JioPhone Next दीवाली, 4 नवंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.
हैंडसेट खरीदने के लिए यूजर्स को नजदीकी जियो मार्ट डिजिटल रिटेलर के पास जाना होगा या वेबसाइट पर जाकर रजिस्टर करना होगा. रजिस्ट्रेशन WhatsApp पर भी किया जा सकता है और इसकी प्रक्रिया शुरू करने के लिए यूजर्स को 7018270182 पर ‘Hi' भेजना होगा. एक बार रजिस्ट्रेशन कंप्लीट होने के बाद खरीदार को confirmation भेजा जाएगा. उपभोक्ता को अपना JioPhone Next कलेक्टर करने के लिए नजदीकी जियो मार्ट रिटेलर के पास जाना होगा.कंपनी का कहना है कि उन्होंने जियोफोन नेक्स्ट तक ग्राहकों की पहुंच को आसान बनाने के लिए पूरे भारत में 30,000 से अधिक रिटेल आउटलेट्स के साथ साझेदारी की है, इसमें पेपरलेस डिजिटल फाइनेंसिंग विकल्प भी उपलब्ध है, जो देश के दूरदराज के कोनों तक फैला हुआ है. EMI प्लान 18 महीने और 24 महीने के लिए उपलब्ध है. ये प्लान जियो की ओर से वॉयस और डेटा बेनिफिट्स के साथ आते हैं, इसलिए यूजर्स उन कैरियर प्लान्स को चुन सकते हैं जो उनके लिए बेस्ट हों.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं