Fixed Deposit Scheme: प्राइवेट सेक्टर के आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ने नए साल 2023 की शुरुआत में अपने ग्राहकों को एक शानदार तोहफा दिया है. दरअसल, आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ने फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) की ब्याज दरों (Interest Rate) में बढ़ोतरी करने का फैसला किया है. बैंक ने दो करोड़ रुपये से लेकर पांच करोड़ रुपये तक की एफडी (FD) पर मिलने वाली ब्याज दरों में इजाफा किया है. जिसके बाद यह नई ब्याज दरें 2 जनवरी 2023 से प्रभावी हो गई हैं. बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, इस बदलाव के बाद अब 7 दिनों से लेकर 10 साल में मैच्योर होने वाली FD पर 4.50 फीसदी से लेकर 6.75 फीसदी तक का ब्याज दिया जा रहा है.
This #NewYear, let your money work for you with an FD from #ICICIBank and experience assured returns at attractive interest rates.
— ICICI Bank (@ICICIBank) December 31, 2022
Here's to a year of growth and reaching new heights. pic.twitter.com/9wkhrwOxbR
चेक करें नई ब्याज दरें
नई दरें लागू होने के बाद अब 7 दिनों से 29 दिनों में मैच्योर होने वाली FD पर 4.50 फीसदी, 30 दिनों से 45 दिनों में मैच्योर होने वाली FD पर 5.25 फीसदी और 46 से 60 दिनों में मैच्योर होने वाली FD पर 5.50 फीसदी ब्याज मिलेगा. वहीं, ICICI Bank अब 61 से 90 दिनों में मैच्योर होने वाली FD पर 5.75 फीसदी, 91 से 184 दिनों में मैच्योर होने वाली FD पर 6.25 फीसदी और 185 से 270 दिनों में मैच्योर होने वाली FD पर 6.50 फीसदी की दर से ब्याज ऑफर कर रही है.
इसके अलावा बैंक 271 दिनों से लेकर एक साल से कम समय में मैच्योर होने वाले FD पर 6.65 फीसदी और 1 साल से 15 महीने की अवधि में मैच्योर होने वाले FD पर 7.10 फीसदी की दर से ब्याज देगा. वहीं, 15 महीने से दो साल तक की FD पर 7.15 फीसदी, 2 साल एक दिन से 3 साल तक की FD पर 7 फीसदी और 3 साल से 10 साल की अवधि में मैच्योर होने वाली FD पर 6.75 फीसदी की दर से ब्याज दी जाएगी.
इसके साथ ही सीनियर सीटिजन के लिए बैंक कीओर से FD पर 7.15 फीसदी तक ब्याज ऑफर किया जा रहा है. ये संशोधित फिक्स्ड डिपॉजिट ब्याज दरें (FD Interest Rates) नए आईसीआईसीआई बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट और मौजूदा फिक्स्ड डिपॉजिट के रिन्यूअल पर लागू होंगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं